डीएम-एसएसपी के गेट तोड़ने की चेतावनी के बाद खुला स्कूल का गेट

डीएम-एसएसपी के गेट तोड़ने की चेतावनी के बाद खुला स्कूल का गेट

बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत की सूझ-बूझ और रोकथाम में जुटे योद्धाओं की मेहनत से जनपद कोरोना मुक्त हो चुका है, इसके बावजूद लाॅकडाउन का पालन करते रहने के दिशा-निर्देश दिए गये हैं लेकिन, उच्च शिक्षित व्यक्तियों द्वारा ही लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़वा दी गईं। भ्रमण के दौरान डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने छापा मार दिया और फिर सबको गिरफ्तार करा दिया।

मंगलवार को शहर में लाॅकडाउन का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को चक्कर की सड़क स्थित बदायूं पब्लिक स्कूल के आस-पास भारी तादाद में भीड़ देखने को मिली। माजरा जानने के लिए दोनों वरिष्ठ अधिकारी गाड़ी से उतरे तो, भीड़ इधर-उधर भागने लगी। विद्यालय का गेट भीतर से बंद था। एसएसपी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि भवन स्वामी तत्काल प्रभाव से गेट खोलें, गेट न खोलने पर मजबूरी में गेट को तोड़ दिया जाएगा। तलाशी लेनी है, साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। गेट खुलने पर भीतर से आए व्यक्ति ने कहा कि अंदर कोई नहीं है, जो भी लोग थे, उनको दूसरे गेट से निकाल दिया गया है। एसएसपी ने सिपाहियों को अंदर जाकर देखने के निर्देश दिए तो, हजारों की तादाद में भीड़ कमरों में छुपी हुई थी, सबको बाहर निकाला गया। प्रशासन की बिना अनुमति से भीड़ जमा कर खाद्यान वितरण कर रहे एडवोकेट ख्यासाल उद्दीन पुत्र जलाल उद्दीन सहित उसके 19 लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं थी, साथ ही न भीड़ ने मुंह को मास्क या रुमाल से ढका हुआ था और न ही फिजीकल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था। डीएम ने अधिवक्ता और उसके 19 साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर उन पर धारा- 188, 269, 144 आईपीसी का उल्लंघन करने सहित माहमारी अधिनियम सहित अन्य सु-संगत धाराओं में कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply