पुनर्मतदान में नहीं फटके बवाली, हिरासत में रहा एक प्रत्याशी पति

पुनर्मतदान में नहीं फटके बवाली, हिरासत में रहा एक प्रत्याशी पति

बदायूं के पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में पुनर्मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे के चलते आज बवाली अआस-पास भी नहीं फटके। एक सभाषद पद की प्रत्याशी के पति ने अभद्रता करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया और फिर चुनाव के बाद रिहा किया।

बदायूं के गोपी चौक पर स्थित साहू धर्मशाला में वार्ड संख्या- 13 के मतदेय स्थल 72 पर हुए पुनर्मतदान में 924 मतदाताओं के सापेक्ष 716 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने संयुक्त रूप से मतदेय स्थल पर पहुँचकर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया। डीईओ ने कहा कि मतदेय स्थल के अन्दर केवल मतदाताओं को ही आने दिया जाए और बिना पहचान पत्र के किसी मतदाता को वोट न डालने दिया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से मतदेय स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी, जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सिराजुद्दीन अहमद खां, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह और सीओ सिटी पूरे समय मौजूद रहे, यहाँ कुल 77 प्रतिशत मत पड़े। मतदान समाप्ति के पश्चात समस्त मतदान सामग्री एवं बैलेट बाॅक्स ककराला रोड स्थित मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जमा करा दिए गये हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को शाम 4: 30 बजे साहू धर्मशाला में स्थित बूथ संख्या- 72 कैप्चर कर लिया गया था, यहाँ मतपत्र और रिकॉर्ड फाड़ दिया गया था, कुछ मतपत्र मोहर लगा कर मतपेटी में भी डाल दिए गये थे। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल आयोग को अवगत करा दिया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर आयोग ने बूथ संख्या- 72 पर पुनः मतदान कराने का आदेश दिया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव से तीखी नोंक-झोंक, हाथापाई

पढ़ें: डीईओ-एसएसपी की मेहनत पर कुछ बवालियों ने पानी फेरा, बूथ कैप्चर

पढ़ें: पुनर्मतदान में पुलिस-प्रशासन की फर्जी कार्ड वालों पर रहेगी विशेष नजर

Leave a Reply