बदायूं जिले के लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों को मंगलवार का दिन बुरा साबित हुआ। जिला स्तरीय अफसर पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है, वहीं अनुपस्थित रहने वाले 26 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है,जिससे हड़कंप मच गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि उप क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी जिला मुरादाबाद में किसी प्रत्याशी का चुनाव लड़ा रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने देशकांत त्यागी से स्पष्टीकरण माँगा है। तीन दिन के अंदर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित प्रत्याशियों से बात की, साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए कि मतदान कर्मियों का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाये और उन्हें मतदान से संबंधित जानकारी वाट्सएप पर भी दी जाये।
स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के दौरान 11 पीठासीन अधिकारी एवं 15 मतदान अधिकारी प्रथम सहित 26 मतदान कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने पर सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक शेषमणि पाण्डेय ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु डीएम को संस्तुति कर पत्रावली प्रेषित कर दी है।
मंगलवार को आवास विकास काॅलोनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को दोनों पालियों में पीठासीन अधिकारी/कादरचौक के प्रधानाध्यापक हरीराम, अम्बियापुर के प्रधानाध्यापक मनोज सक्सेना, उझानी के सहायक अध्यापक शैरिल सिंह, अम्बियापुर के सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक गौरव गुप्ता, आसफपुर के सहायक अध्यापक सत्यपाल मिश्रा, कादरचौक के प्रधानाध्यापक मोहन सिंह, सालारपुर के प्रधानाध्यापक याकूब मु. सिद्दीकी, आसफपुर के प्रधानाध्यापक शिवम अग्रवाल एवं सुबोध सौरभ तथा प्रवक्ता राजवीर सिंह अनुपस्थित रहे।
मतदान अधिकारी प्रथम/वजीरगंज के प्रधानाध्यापक मुनेश चन्द्र एवं सहायक अध्यापक रिजेन्द्र पाल, म्याऊँ के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, सहायक निबंधक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ब्रजेश दीक्षित, इस्लामनगर के सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार शर्मा, दहगवां के सहायक अध्यापक रोहन कुमार भारती एवं रत्नेश वार्ष्णेय, विपणन निरीक्षक अजय कुमार, समरेर के सहायक अध्यापक जितेन्द्र पाल सिंह, बिसौली के सहायक अध्यापक पंकज बाबू, वजीरगंज के सहायक अध्यापक नेमचन्द, उसावां के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार, कादरचौक के सहायक अध्यापक भीम सिंह, जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार तथा उसावां के सहायक अध्यापक विजय सिंह अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने सभी लापरवाहों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु डीएम को पत्रावली प्रेषित कर दी है।
इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने सम्बंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली। आउटसोर्सिंग के आधार पर ब्लॉक जगत में कार्यरत स्वच्छ भारत अभियान के दो खण्ड प्रेरक अजय यादव तथा श्रीओम संतोषी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर ब्लाक इस्लामनगर के एडीओ पंचायत सुधीर कुमार क्रांतिकारी तथा ब्लाक जगत के प्रभारी एडीओ पंचायत वेदप्रकाश को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। पर्यवेक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर इस्लामनगर, जगत एवं दातागंज के खण्ड विकास अधिकारी को सुधार लाने के चेतावनी दी है।
विकास भवन स्थित सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक में पाया कि जनपद के 1474 राजस्व गांवों में दो लाख 70 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 31618 शौचालय का निर्माण हो चुका है। फिलहाल 189 राजस्व गांव ओडीएफ हो चुके हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शासन से 31 दिसम्बर 2017 तक जनपद को ओडीएफ करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, परन्तु अब 31 मार्च तक जनपद को ओडीएफ किए जाने की सम्भावना है। गत माह अक्टूबर तक 52 गांवों ओडीएफ किया गया है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत अभियान के कार्य में किसी भी शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी, कर्मचारी ओडीएफ कराने में पूर्ण सहयोग करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ओडीएफ कार्य की धीमी प्रगति पाए जाने पर सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वच्छ भारत अभियान में सभी वर्गाें का सहयोग लेकर अधिकारी कार्य करें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)