बदायूं नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष पद के लिए रविवार को निवर्तमान पालिकाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा ने नामांकन पत्र जमा किया। फात्मा रजा शालीनता के साथ पति पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव और सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव के साथ नामांकन केंद्र कर पहुंची और फिर विधिवत नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने का सोमवार को अंतिम दिन है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 6 नवम्बर को अपरान्ह तीन बजे तक ही प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। अपरान्ह तीन बजे तक जितने प्रत्याशी अंदर कतार में लग जाएंगे, उन्हीं का नामांकन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश के साथ उझानी तथा बिल्सी में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन केद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी को पर्चा दाखिल करने में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सभी रिटर्निंग आॅफिसर्स को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के मध्य सभी त्रुटियों को पूर्ण होने पर ही पर्चा स्वीकार किया जाए।
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली उझानी एवं थाना बिल्सी में राजनैतिक दलों के साथ शान्ति व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। चुनाव में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति नुक्कड़ सभाएं नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समस्त उम्मीदवार अपना बैंक खाता खुलवाकर चुनाव का व्यय रजिस्टर बनाकर रखें। चुनाव में खर्च की गई धनराशि बराबर रजिस्टर में दर्ज करते हुए रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला स्तरीय गठित व्यय लेखा अनुश्रवण समिति को भी सूचना देते रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव में खर्च की गई धनराशि का आंकलन आयोग की रेट लिस्ट के अनुसार ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)