जिले भर में उड़ाई जा रही हैं आचार संहिता की धज्जियां, एक की मौत

जिले भर में उड़ाई जा रही हैं आचार संहिता की धज्जियां, एक की मौत

बदायूं जिले में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। प्रशासनिक अनुमति के बिना जुलूस निकाले जा रहे हैं, जो नामांकन केन्द्रों तक भी गये थे। जिले भर में हरियाणा की शराब बांटी जा रही है, जिसके सेवन से एक युवक की मौत भी हो गई, लेकिन प्रशासनिक अफसर किसी के भी विरुद्ध कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।

सोमवार तक नामांकन पत्र जमा किये गये। विपक्षी दलों के प्रत्याशी अधिकांशतः नियमानुसार प्रस्तावक के साथ ही नामांकन केन्द्रों में गये, लेकिन भाजपा के अधिकांश प्रत्याशी अनुमति के बिना जुलूस निकालते हुए पहुंचे और नामांकन केंद्र के अंदर भी इतनी भीड़ लेकर पहुंचे कि कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, इस दौरान आरओ, एआरओ और मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे, पर किसी ने भाजपाईयों को टोकना तक उचित नहीं समझा। शुरुआत में ही खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। प्रशासनिक लापरवाही का आलम यही रहा, तो चुनाव तक लोग त्राहि-त्राहि कर उठेंगे।

इसके अलावा जिले भर में हरियाणा से लाकर प्रत्याशियों द्वारा जहरीली शराब बांटी जा रही है। नगर पंचायत रुदायन में कस्बा वजीरगंज के निवासी एक युवक की कई दिन पहले जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। मृतक मामा के तेहरवीं संस्कार में शामिल होने गया था, जहाँ एक प्रत्याशी द्वारा बांटी गई शराब पीने से वह मर गया। घटना के बाद कार्रवाई करने की जगह रुदायन चौकी पुलिस ने पूरे प्रकरण को दबाने में प्रत्याशी की मदद की।

स्थानीय नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी माने जाते हैं, इस चुनाव में तस्कर, माफिया, सटोरिये और आम आदमी का खून चूसने वाले साहूकार तक भाग ले रहे हैं और यही सब अकूत धन होने के कारण आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह लोग चुनाव में सफल हो गये, तो लोकतंत्र कमजोर होगा, इसलिए प्रशासन को तत्काल अंकुश लगाना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: फात्मा रजा ने जमा किया नामांकन पत्र, तीन बजे के बाद नहीं होगी एंट्री

पढ़ें: दीपमाला गोयल ने कराया नामांकन, बैंक में नये खाते न खुलवायें प्रत्याशी

Leave a Reply