बदायूं नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीपमाला गोयल ने आज नामांकन पत्र जमा किया। दीपमाला गोयल के साथ क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, उमेश कुमार सिंह राठौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य और युवा नेता विश्वजीत गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता साथ रहे।
चुनावी खर्च के रख-रखाव के लिए बैंक में खाता खुलवाने को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिस पर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि जिन प्रत्याशियों के पहले से ही बैंक में खाते मौजूद हैं, वह निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उन्हीं खातों से कर सकते हैं।
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान अधिकारी पोलिंग पार्टियों को 21 नवम्बर को निर्धारित स्थल से अपने सेक्टर अन्तर्गत आने वाले सम्बंधित केन्द्रों पर तैनात पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुनिश्चत करायेंगे, उसी दिन सांय में मतदान केन्द्रों पर समस्त सामग्री सहित पहुँचना होगा। तत्पश्चात पहुँचने की सूचना अपने जोनल मजिस्ट्रेट को दें। जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने जोन की पोलिंग पार्टियों की सकुशल पहुँचने की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय एवं कार्मिक अनुभाग के दूरभाष नम्बर 05832- 268889 पर देना अनिवार्य है। जोनल अपने सेक्टर में 22 नवम्बर को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से मतदान करायें। मतदान उपरान्त समस्त सामग्री बैलेट पेपर, बाॅक्स संग्रह केन्द्र पर जमा करायें।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, स्थानीय निकायों से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें। कोई भी अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आवश्यक अभिलेख तथा वाहन नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी वाहन से प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कल 8 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के सभागार में दिया जाएगा। इसमें समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहुँचना अनिवार्य है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक शेषमणि पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक कार्मिक को प्रशिक्षण लेकर आयोग की नियमों की जानकारी करना जरूरी है, जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: फात्मा रजा ने जमा किया नामांकन पत्र, तीन बजे के बाद नहीं होगी एंट्री