बदायूं विधान सभा क्षेत्र के ग्राम रफियाबाद में पशुधन, विकास, लघु सिंचाई मंत्री एसपी सिंह वघेल ने ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ गौ पूजन भी किया। आतंकी घटना के चलते उन्होंने फूल-मालायें स्वीकार नहीं कीं।
एसपी सिंह बघेल का जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और विधायक महेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बालाजी मंदिर पर स्वागत किया लेकिन, उन्होंने आतंकी घटना के चलते माला पहनने से मना कर दिया, वे ग्राम राफियाबाद में गौ सरंक्षण केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे तो, वहां भी मंच पर उन्होंने मालायें स्वीकार नहीं कीं।
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आज पूरा देश दुखी है, हमारे देश के सैनिकों का अंतिम संस्कार हो रहा है, मैं स्वयं आगरा में शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहा हूँ, वास्तव में इस घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है लेकिन, हमारे देश के प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पूरा बदला लिया जायेगा।
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए एसपी सिंह वघेल ने कहा की सर्व प्रथम मैं पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, आपके यहां गौशाला का शिलान्यास हुआ है, इस गौशाला के बनने से इस क्षेत्र का विकास होगा, हमारी सरकार गौ माता के लिए बड़ी-बड़ी गौशाला खोल रही है, हमारी सरकार बनने से पहले प्रदेश में गौकशी चरम सीमा पर होती थी, जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है, गाय माता सुरक्षित हुई है, सरकार ने तय किया है कि पर्याप्त गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा, जिससे हमारी गौ माता भूखी न घूमे।
एसपी सिंह बघेल ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि जब से मोदी जी ने गाँव, गरीब और किसान के लिये योजनाओं को धरातल पर उतारा है, मोदी जी ने माता-बहनों के सम्मान के लिये स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गाँव-गाँव शौचालय बनवाने का काम किया है, पहले हमारी माता-बहनें खुले में शौच जाती थीं, जिससे उनके मन में असम्मान की भावना होती थी, इसी प्रकार हमारी सरकार ने गरीब व्यक्ति को आवास देने का काम किया है, एक गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक मकान होना चाहिये, हमारी सरकार ने गरीब व्यक्ति की जिंदगी में खुशहाली लाने का काम किया है, मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की है, अब कोई भी गरीब व्यक्ति जो इस योजना का पात्र है, बिमारी के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का प्रतिवर्ष इलाज करा सकेगा। अंत में मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जनता से कहा कि सभी किसान बंधु अपने अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ग्रहण करायें।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया है और इस क्षेत्र के विकास के लिये मैंने बीड़ा उठाया है, आज आपके क्षेत्र राफियाबाद में 120 लाख रुपये की लागत का गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास हुआ है, यह बहुत बड़ी बात है, इस गौशाला के साथ-साथ मैंने विधान सभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य कराए हैं, गाँव चंदौरा में मैंने 6 करोड़ की लागात से एक पुल स्वीकृत कराया है, मैंने कई गांवों में बारातघर बनवाये हैं, अभी लगभग 5 करोड़ की सड़कें स्वीकृत कराई हैं, बिनावर में मैंने एक इंटर कॉलेज स्वीकृत कराया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र के लोगों को ठगा गया था, विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ, केवल जाति-सम्प्रदाय के नाम पर वोट लिये गये थे, मेरे विधायक कार्यकाल के अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने विकास कार्य मैंने स्वीकृति करा दिए, जितने लोगों ने 25 साल में नहीं कराये और आगे भी विकास की गति रूकने नहीं दी जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि इस गौशाला के बनने से आस-पास के गाँवों को लाभ मिलेगा, जिससे आस-पास खुशहाली होगी। अंत में श्री गुप्ता ने जनता से आग्रह किया कि जिस तरह आप लोगों ने 2104 में मोदी जी व 2017 में योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया, उसी तरह आप लोग 2019 में पुनः मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनायें।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी से आह्वान किया कि 2019 में मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें, क्योंकि मोदी जी ने अपने कार्यकाल में जितने काम किये हैं, आज तक किसी सरकार ने इतने काम नहीं किये हैं।
कार्यक्रम को नेकपाल सिंह कश्यप, सोवरन सिंह, प्रभा शंकर वर्मा, नरेंद्र मोहन पाल ने भी सम्बोधित किया, इस अवसर पर पूर्व लोकसभा क्षेत्र प्रतयाशी वागीश पाठक, अशोक भारती, राजेश्वर पटेल, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य, शारदेन्दु पाठक, सीमा राठौर, मधुसूदन गुप्ता, विनीत पाण्डे, शरद भारद्वाज, धीरेंद्र सिंह, रवेन्द्र चौहान, विजय सिंह, राहुल वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, राजेंद्र मथुरिया, आशीष शाक्य, रानी सिंह पुंडीर, राजेश, धनवीर सिंह, अजयपाल यादव, अंकित शाक्य, अनुज सक्सेना, मनोज सिंह, नेत्रपाल और पंकज गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)