बदायूं जिले के दौरे पर आई उत्तर प्रदेश विधानमंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त समिति (तृतीय उप समिति) सभापति रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में विकास कार्यों का सत्यापन करने नगर पंचायत वजीरगंज पहुंची। समिति ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही पौधारोपण किया।
समिति ने रैन बसेरा एवं बाल्मीकि बारात घर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मां मंगला माता मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। समिति के सभापति विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है, ऐसी सरकार में आम आदमी के हित को देखा जा रहा है। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मोदी-योगी सरकार बेमिसाल कार्य कर रही है, उन्होंने उपस्थित जनसमूह को 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
समिति के सभापति विधायक रामचंद्र यादव, विधायक सूर्यभान सिंह, विधायक अनिल पारेकर, विधायक बृजेश प्रजापति, एमएलसी हीरालाल यादव, विधायक कपिल देव अग्रवाल का जनसमूह ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर ईओ शिवलाल, लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास, विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय, अनुज सक्सेना, ज्ञानेंद्र वर्मा, विद्याराम जैकी, जय जय, अनिल गुप्ता, धीर सिंह, दीपक और गौरव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)