बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, विधायक धर्मेंद्र शाक्य के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किये। 7000 निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित किए गये, साथ ही 267 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर हुआ। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत होंगे तो, उन्हें निरंतर योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। पंजीयन न होने की वजह से बहुत से श्रमिक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। समय-समय पर श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण भी होना चाहिए। योजनाओं की जानकारी होना अति आवश्यक है, जिससे श्रमिक स्वयं तो लाभान्वित हो ही सकते हैं, साथ ही अन्य श्रमिकों को भी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया गया है। श्रमिक ऑन लाइन आवेदन पर रसीद अवश्य प्राप्त करें।
सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा कि आज केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। योगी जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना मिशन शक्ति चलाई गई है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को सशक्त कर जागरूक किया जा रहा है। देश की आधी आबादी मातृ शक्ति है। आज के समय में स्वयं को भी जागरूक होना है और अपनी बच्चियों को भी जागरूक करना है, उनकी प्रतिभा को पहचानना है। इन्हीं बच्चियों में तमाम शक्तियां छुपी हुई है। इन्हीं बच्चियों में से निकल कर महिला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सांसद बनी हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बदायूं है, जहां डीएम, सीडीओ, एडीएम (ई) महिला ही हैं। अर्थात महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, सिर्फ, उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने की जरूरत है। भारत सरकार बेटियों की तरक्की के लिए तमाम रास्ते खोल रही है। जब तक लोग बेटियों को आगे बढ़ने नहीं देंगे, घर से निकलने नहीं देंगे तब तक बेटियां आगे नही निकल पायेंगी।
विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है कि गरीब की कोई जाति व धर्म नहीं होता, गरीब सिर्फ गरीब होता है। उसे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस विभाग की कमान संभालते हुए कहा था कि इस विभाग से गरीब जुड़ता है, इसलिए गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हमारी सरकार करेगी। पहले योजनायें बनती थीं और खत्म हो जाती थीं लेकिन, अब योजनायें बनती भी हैं और अंजाम तक पहुंचती भी हैं। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारती, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य एवं पार्टी पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)