अशोक आयरन स्टोर पर एसआईबी का छापा, नहीं मिला ई-वे-बिल

अशोक आयरन स्टोर पर एसआईबी का छापा, नहीं मिला ई-वे-बिल

बदायूं जिले में कर चोरी रोकने के लिए विभागीय अफसर सक्रिय हो गये हैं। संदिग्ध गतिविधियों के चलते व्यापारियों के यहाँ टीम छापामार कार्रवाई कर रही हैं। एसआईबी ने आज एक ट्रक जब्त कर लिया है, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

लाबेला चौक पर स्थित अशोक आयरन स्टोर पर सेल्स टैक्स विभाग की एसआईबी टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान स्टोर पर ट्रक से सरिया उतारी जा रही थी, जिसके कागजात अधूरे पाये गये, तो टीम ने ट्रक तत्काल जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक से लाई गई सरिया का ई-वे-बिल नहीं था, इस तरह की गलतियाँ अशोक आयरन स्टोर द्वारा निरंतर की जा रही हैं, जिसके चलते आज एसआईबी ने छापा मारा।

बताया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद विभाग सक्रिय हो गया है, जो टैक्स चोरी रोकने की हर संभव कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि 1 फरवरी के बाद प्रदेश में और 1 जून के बाद देश में ई-वे-बिल के बिना गाड़ी आगे ही नहीं बढ़ने दी जायेगी। सरकार की मंशा के अनुरूप विभाग और एसआईबी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कर चोरी किसी भी स्थिति में न होने पाये। एसआईबी की कार्रवाई से कर चोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply