बदायूं जिले में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद हालात सही नहीं हो पा रहे हैं। कानून और व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है लेकिन, पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की जगह वारदातों को दबाने को जुट जाती है, इसीलिए अपराधियों के हौसले निरंतर बढ़ते नजर आ रहे हैं, इसीलिए आम जनता भयमुक्त नहीं हो पा रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते ही रात में तस्करों ने मीट का बाजार खोल दिया।
ताजा वारदात कुँवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव बरी समसपुर, लाही और खासपुर गौंटिया के जंगल में बीती रात करीब 3 बजे घटित हुई। बीती रात तीन गाय बेरहमी से काट दी गईं, इसी दौरान लोगों को भनक लग गई। पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने तीन कटी गाय, एक जीवित बैल, काटने के हथियार और तराजू सहित हत्यारे पकड़ लिए, कुछ भाग भी गये लेकिन, उन्हें खोज कर कड़ी कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने पकड़े हुए हत्यारे भी छोड़ दिए एवं मांस को जेसीबी से जमीन में दबवा कर पुलिस वारदात को ही दबाने में जुट गई।
वारदात के बारे में जिला पंचायत सदस्य के पति एवं भाजपा के जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा को जानकारी मिली तो, उन्होंने आपत्ति जताई एवं पुलिस के अफसरों को वारदात के बारे में अवगत कराया। प्रकरण अफसरों के संज्ञान में पहुंच गया तो, थाना पुलिस ने मीट का सेंपल तो ले लिया लेकिन, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और न ही आरोपियों को पकड़ा गया है। घटना के बारे में बात फैलती जा रही है, जिससे क्षेत्र में रोष भी बढ़ता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बीती रात वारदात को अंजाम देने वाले तस्कर पिछले दिनों भी पकड़े गये थे लेकिन, पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने की जगह शांति भंग की आशंका में चालान कर मामले को दबा दिया था। पुलिस ने पिछले दिनों ही कड़ी कार्रवाई कर दी होती तो, बीती रात जघन्य वारदात घटित न हुई होती।
पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ही जघन्य वारदातों में गिरावट नहीं आ पा रही है। थानों में दलालों और तस्करों का जमावड़ा रहता है, ऐसे में फुट पेट्रोलिंग बेअसर साबित होगी ही। भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए थाना परिसरों को सही करना होगा। दलालों और तस्करों का थाना परिसरों में प्रवेश बंद कराना होगा तभी, पुलिस की छवि सुधर सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)