घटपुरी में बनेगा कोविड अस्पताल, राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन पाइप लाइन को दिया धन

घटपुरी में बनेगा कोविड अस्पताल, राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन पाइप लाइन को दिया धन

बदायूं जिले की स्वास्थ्य सेवा और आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, वे हृदय से दुखी हैं, सो हर तरह के प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं, वे व्रत रख रहे हैं, हवन कर ईश्वर से आराधना कर रहे हैं, वहीं शासन-प्रशासन के स्तर से हर संभव कार्य कराने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। घटपुरी में स्थित सीएचसी पर कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें ऑक्सीजन की पाइप लाइन डालने को उन्होंने निधि से धनराशि प्रस्तावित कर दी है।

जिले में कोरोना वायरस फैलने लगा तो, दुखी राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शासन स्तर पर वार्ता करने के साथ अन्न त्याग दिया। हवन-पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना भी की, इस सबके बीच उन्होंने प्रयास कर राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट भी स्वीकृत कराया। कोविड अस्पताल एक ही है, जिससे मरीजों को भर्ती कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को और ज्यादा समस्या हो रही है। अब घटपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, यहाँ 30 बेड की सुविधा होगी। ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने को धन की कमी आड़े आई तो, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी निधि से धन तत्काल प्रस्तावित कर दिया।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड महामारी को लेकर सरकार पूरी तरह चिंतित है। सरकार चाहती है कि जनता को दवाई, ऑक्सीजन, बैड और वैक्सीन की कोई कमी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री टीम- 9 के साथ कड़ी मेहनत से लगे हुए हैं। वे भी अपने स्तर से बदायूं की जनता की लगातर चिंता कर रहे हैं। चाहे ऑक्सीजन की बात हो, दवाई की बात हो, वे जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से लगातार बात कर रहे हैं। बोले- उनके क्षेत्र घटपुरी में 30 बेड का कोविड अस्पताल बनेगा, जहाँ ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा, उसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के लिए अपनी निधि से प्रस्ताव दे दिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply