तेंदुआ कांड के बाद एक और वारदात, जंगली जानवर ने मार दीं 63 भेंडें

तेंदुआ कांड के बाद एक और वारदात, जंगली जानवर ने मार दीं 63 भेंडें

बदायूं जिले में वन विभाग और पुलिस-प्रशासन तेंदुआ कांड में उलझा हुआ है, ऐसे में एक और जंगली जानवर के हमले में 63 भेड़ों की जान चली गई है। लाखों रूपये का नुकसान होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।

सनसनीखेज वारदात जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव मालपुर ततेरा की है। संभल जिले की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के काशीपुर निवासी गंगा सहाय पुत्र अपने बहनोई नेकराम के घर पिछले छः महीने से रह रहा है, इनके साथ सतीश भी रहता है, दोनों के पास 125 भेड़ हैं। गंगा सहाय और सतीश मिल कर अपनी भेड़ों को जंगल में चराते हैं और शाम को झोपड़ी में लाकर बंद कर देते हैं।

बताते हैं कि बीती रात करीब 1 बजे भेड़ें चीख रही थीं। डरावनी आवाजों से गंगा सहाय की आँख खुल गई, वो भेड़ों के पास गया तो, उसकी भी चीख निकल गई। कुछ भेड़ें मर चुकी थीं एवं कुछ तड़प रही थीं। गंगा सहाय और उसके साथी कुछ कर पाते, उससे पहले 63 भेड़ें दम तोड़ चुकी थीं, दो भेड़ों के अवशेष जंगल से बरामद हुए हैं।

अचानक हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहे हैं। हाल ही में क्षेत्र में एक तेंदुआ भीड़ द्वारा मार दिया गया था। माना जा रहा है कि क्षेत्र में एक और तेंदुआ है। हालाँकि गंगा सहाय का कहना है कि भेड़ों पर भेड़िया ने हमला किया था। अधिकांश भेड़ें दहशत में मरी हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply