बदायूं जिले की सावन के महीने में लखनऊ स्तर से मॉनिटरिंग होती है। कांवड़ियों का बहुत बड़ा जमावड़ा रहता है, जिससे महीने भर पुलिस-प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर सक्रिय रहता है। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि बवालियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे बवालियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
पढ़ें: कांवड़ियों की पिटाई, लालपुल चौकी प्रभारी भी भिड़े, एसएसपी ने मोर्चा संभाला
कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद को 5 जोन एवं 16 सेक्टर में बांटा गया है। यात्रा की तैयारियों को मंडलायुक्त और डीआईजी ने भी आकर देखा था। डीएम व एसएसपी लगातार नजर बनाये हुए हैं। डीएम-एसएसपी ने पुलिस ब्रीफिंग के माध्यम से अवगत कराया कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह मुश्तैद है, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी, इसलिए पुलिस तनाव मुक्त होकर ड्यूटी करे।
शनिवार को ब्लूमिंगडेल स्कूल में आयोजित पुलिस ब्रीफिंग के माध्यम से जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में ड्यूटी को अच्छी तरह से अंजाम दें। कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान रखें। कांवड़ यात्रा की ड्यूटी विशेष सतर्कता के साथ करें। कांवड़ियों के साथ व्यवहार व आचरण अच्छा रखें। कावड़ यात्रा में ड्यूटी बहुत महत्वपूर्ण है, इसे गंभीरता से लें।
पढ़ें: जाम के चलते जामा मस्जिद की ओर चले गये कांवरिया, तनाव, पुलिस तैनात
कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा 144 लगा दी गई है, जो 1 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। कांवड़ मार्ग में जो भी व्यक्ति टैंट लगाएगा, उसको पहले संबंधित उप-जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना होगी। कांवड़ मार्ग में कांवड़ के चलते हुए चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे परंतु, कांवड़ ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध नहीं होगा। कांवड़ में कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य नहीं करेगा, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो।
पुलिस-प्रशासन लगातार मेहनत करता नजर आ रहा है लेकिन, बवालियों पर किसी की नजर नहीं है। सदर कोतवाली क्षेत्र में कांवड़ियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी, जिसका नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था पर, पुलिस ने नामजदों से मिल कर उनके नाम मुकदमा से निकाल दिए, जबकि वे ही मुख्य बवाली थे, इस बार भी पुलिस ने बवाली चिन्हित नहीं किये हैं, उन्हें चेतावनी नहीं दी गई है, मुचलकों में भी निरुद्ध नहीं किया गया है, स्पष्ट है कि हवाई तैयारी ज्यादा की जा रही है, इसके अलावा शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कांवड़ मार्ग शराब के ठेके बंद रहेंगे एवं मीट नहीं बेचा जायेगा पर, शराब के ठेके खुले दिख रहे हैं एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर मीट भी बिकता नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)