बदायूं जिले की तहसील सहसवान में तैनात उप-जिलाधिकारी नितीश कुमार अधिकारों का सदुपयोग करते नजर आ रहे हैं। अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने न सिर्फ छापा मारा बल्कि, दूसरे जिले की सीमा में घुस कर जेसीबी जब्त कर ली। फिल्मी अंदाज में कार्य करने के चलते एसडीएम नितीश कुमार आम जनता के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं।
बताते हैं कि उप-जिलाधिकारी नितीश कुमार को बीती रात गंगा में अवैध खनन होने की सूचना मिली। एसडीएम को सूचना दी गई कि कासगंज जिले की सीमा से सटे गाँव खिरकवारी मानपुर खाम के पास जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम सहसवान कोतवाली पुलिस के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि अवैध खनन और आगे किया जा रहा है, जो कासगंज जिले की सीमा में है लेकिन, एसडीएम अवैध खनन देखने के बाद वापस नहीं लौटे।
कासगंज जिले में स्थित मानपुर नगरिया चीनी मिल के बराबर से जा रहे रास्ते पर अँधेरी रात में गाड़ी को दौड़वाते हुए एसडीएम पहुंच गये। बीती रात 11 बजे के बाद घटना स्थल से एसडीएम ने जेसीबी जब्त कर सहसवान कोतवाली पुलिस के हवाले कर दी लेकिन, मौके पर कोई नहीं मिला। छापा मारते समय अवैध खनन भी नहीं हो रहा था।
बीती रात की गई कार्रवाई से एसडीएम ने एडीएम (वित्त) को अवगत करा दिया है। एसडीएम की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एसडीएम का फिल्मी अंदाज आम जनता को पसंद आ रहा है। एसडीएम नितीश कुमार आम जनता के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)