बदायूं जिले की इस्लामनगर थाना पुलिस पर एक युवती ने आरोपियों को बचाने और कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर दे दी है। पीड़िता ने वीडियो बना कर लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है, साथ ही एक आरोपी के अवैध पिस्टल के साथ फोटो भी वायरल हो रहे हैं।
प्रकरण कस्बा इस्लामनगर का है, यहाँ की एक युवती का आरोप है कि उसके साथ मुकीम और फईम नाम के युवकों ने अभद्रता की, उसने विरोध किया तो, उसे बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। अनुसूचित वर्ग की युवती का आरोप है कि उसने इस्लामनगर थाना पुलिस को तहरीर दी पर, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। युवती ने वीडियो बना कर लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल हो गया है, जिससे इस्लामनगर थाना पुलिस की आम जनता के बीच जमकर फजीहत हो रही है। लोग वीडियो सुनने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियायें देते नजर आ रहे हैं।
उधर एक आरोपी खालिद के कई फोटो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अवैध पिस्टल के साथ टशन दिखाता हुआ नजर आ रहा है, इसके बावजूद पुलिस इस प्रकरण में भी कोई कार्रवाई करती दिखाई नहीं दे रही है। हालाँकि आरोपी पक्ष पीड़िता के आरोपों को नकार रहा है, साथ ही वायरल फोटो को एडिट किये हुए बता रहा है, इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस जाँच करे और मीडिया को बताये तभी सच का पता चल सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)