बदायूं जिले के कस्बा बिल्सी निवासी सुविख्यात कवि, गीतकार एवं गजलकार नरेंद्र गरल की बहुप्रतीक्षित पुस्तक हनुमत विनय का कथा समारोह में विमोचन किया गया। विमोचन समारोह में तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नरेंद्र गरल ने बताया कि हनुमत विनय का सृजन आस्था और श्रद्धा से हुआ है, इसलिए यह पुस्तक हनुमान के भक्तों को निःशुल्क वितरित की जायेगी।
कस्बा बिल्सी में स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीराम कथा का 58वां आयोजन किया जा रहा है। नरेंद्र गरल धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं, उनकी पुस्तक हनुमत विनय भी भगवान हनुमान की भक्ति में ही रची गई है, इसलिए उन्होंने श्रीराम कथा समारोह को ही पुस्तक के विमोचन के लिए चुना। स्वामी अयोध्या प्रसाद रामायणी की उपस्थिति में नरेंद्र गरल ने अपने साथी कथा प्रेमियों और कुछ गणमान्य नागरिकों के हाथों पुस्तक का विमोचन कराया।
श्रीराम के दरबार में शहीद हरिओम सिंह और वजीरगंज की ब्लॉक प्रमुख गुड्डो देवी के पुत्र शिवम प्रताप सिंह, थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी, कस्बा प्रभारी सुनील कुमार, कवि कुलदीप अंगार, सत्यपाल वार्ष्णेय, मनोज कुमार वार्ष्णेय, चन्द्रपाल, लोकेश कुमार, नीरज माहेश्वरी, संजीव कुमार वार्ष्णेय, दिनेश कुमार वार्ष्णेय, आशीष वशिष्ठ, श्रीनिवास, अशोक राय, संतोष राय, मटरूमल महाराज, राजेश पुरी, अजीत सक्सेना, सुधीर कुमार सोमानी और राजीव असावा सहित अन्य तमाम लोगों ने पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक के रचियता नरेंद्र गरल ने कहा कि पुस्तक का कोई मूल्य नहीं रखा गया है, इस पुस्तक को सिर्फ भगवान हनुमान की सेवा करने वाले भक्त ही लें, उन्हें हनुमत विनय पुस्तक निःशुल्क दी जायेगी। अंत में नरेंद्र गरल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)