बदायूं जिले के बिल्सी थाना की पुलिस ने जाहरवीर बाबा के मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने वाले अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” के विरुद्ध राजनैतिक दबाव में तहरीर के अनुसार कार्रवाई नहीं की, जिससे लड्डा दुस्साहसी हो गया है। कुछ लोगों के साथ आज लड्डा ने थाना घेर लिया और पुलिस को चेतावनी दी कि शनिवार तक भीड़ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो, वह थाना परिसर में धरना देगा। पुलिस को चेतावनी देते हुए लड्डा का वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें: ब्रांड्स पोर्ट का स्वामी निकला भू-माफिया, भीड़ ने पीटा, जूतों की माला पहनाई, जुलूस निकाला
उल्लेखनीय है कि बिल्सी में खैरी रोड पर जाहरवीर बाबा का मंदिर है। 17 सितंबर को भीड़ ने आरोप लगाया कि अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” मंदिर की जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहा है। मना करने पर भी लड्डा नहीं माना तो, भीड़ ने लड्डा की लात-घूसों, जूतों-चप्पलों से बेरहमी से पिटाई लगा दी एवं जूतों की माला पहना कर जुलूस तक निकाल दिया। भीड़ ने ही लड्डा को पुलिस के हवाले किया था और तहरीर भी दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मंदिर की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन, पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस ने राजनैतिक दबाव में लड्डा का धारा- 151 के अंतर्गत चालान कर दिया, जिससे उप-जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से जमानत पर रिहा हो गया।
कठोर कार्रवाई न करने वाली पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करने की जगह लड्डा आज कुछ लोगों को लेकर थाने का घेराव करने पहुंच गया, जहाँ उसने नेताओं की तरह भाषण भी दिया। पुलिस को चेतावनी देते हुए लड्डा ने कहा कि शनिवार तक भीड़ पर कार्रवाई नहीं हुई तो, लोगों के साथ थाना परिसर में धरने पर बैठेगा। पुलिस को चेतावनी देते हुए लड्डा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे लोग जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
यह भी बता दें कि जाहरवीर बाबा के मंदिर की भूमि का बैनामा 26 जुलाई 1951 को कराया गया था, जबकि मंदिर का निर्माण 1947 में ही हो चुका था। यह भी लिखा है कि डोरी लाल मंदिर की देख-रेख करेंगे, उनके न होने पर बेटे संभालेंगे और वंशज न रहने पर मंदिर के संरक्षक जनपद न्यायाधीश होंगे। सूत्रों का कहना है कि जाहरवीर बाबा के अनुयायियों ने भी चंदा इकट्ठा किया है। अनुयायियों का कहना है कि वे मंदिर को बचाने की लड़ाई उच्चतम न्यायालय तक लड़ेंगे पर, मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)