मेला ककोड़ा पर निर्णय लेते समय जनभावनाओं का ध्यान रखे जिला पंचायत बोर्ड

मेला ककोड़ा पर निर्णय लेते समय जनभावनाओं का ध्यान रखे जिला पंचायत बोर्ड

बदायूं जिले में कार्तिक माह में माँ भागीरथी के तट पर आयोजित होने वाला प्राचीन मेला ककोड़ा को रूहेलखंड का कुंभ कहा जाता है, यहाँ तीन दिन प्रवास करने के लिए कई जिलों के हजारों परिवार आते हैं। मेले में पूजा-अर्चना के साथ खेल-कूद होता है और मनोरंजन के तमाम साधन होते हैं, यहाँ आस्था-श्रद्धा के साथ स्नान करने के अलावा परिजन मिल कर मस्ती भी करते हैं। चूंकि मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है, इसलिए यहाँ तीन दिनों के लिए जिला मुख्यालय भी पहुंच जाता है।

मेले में डीएम और एसएसपी के साथ अन्य तमाम अफसरों के कैंप कार्यालय एवं आवास बनाये जाते हैं। मजिस्ट्रेट भी बैठते हैं, अस्थाई बंदी ग्रह भी बनता है। मेला के समय जिला मुख्यालय ही मेला स्थल पर पहुंच जाता है। कोरोना वायरस के चलते मेला भी प्रभावित हुआ है लेकिन, इस बार प्रदेश में अन्य स्थानों पर मेले आयोजित किये जा रहे हैं। सरकार ने नगर निकायों में मेला लगवाने का निर्देश दिया है, ऐसे में श्रद्धालुओं में यह जानने की उत्सुकता है कि इस बार मेला आयोजित किया जायेगा या, नहीं।

जनभावनाओं को जानने के उद्देश्य से गौतम संदेश ने सवाल किया था, इस पर फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप के माध्यम से हजारों लोगों के जवाब मिले। 99% लोगों का कहना है कि मेला ककोड़ा लगना चाहिए और 1% लोगों का कहना है कि मेला नहीं लगना चाहिए। लोग अभी भी लगातार जवाब दे रहे हैं, इसी के साथ युवा कुर्मी प्रतिनिधि मंडल ने डीएम दीपा रंजन, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता को पत्र भेजा है, जिसमें मेला आयोजित कराने का आग्रह किया गया है।

सैकड़ों श्रद्धालु सोशल साइट्स पर मेला आयोजित कराने का अभियान चला रहे हैं, ऐसे में आशा की जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, बोर्ड, प्रशासनिक अफसर और अन्य तमाम जनप्रतिनिधि जनभावनाओं को ध्यान में रखते निर्णय लेंगे। यह भी बता दें कि मेले से गरीब तबके को और पिछड़े क्षेत्र की गरीब जनता को आमदनी भी होती है, वे वर्ष भर मेला लगने की प्रतीक्षा करते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply