काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का तूफानी दौरा

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का तूफानी दौरा

बदायूं में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री के लखनऊ के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़़़ाकर सम्मानित किया, वहीं गत दिनों में आयोजित कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का दिन देश की आजादी के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का है। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कारों व भारतीय राष्ट्र पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को नमन करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक शहीद वाटिका का निर्माण करवाया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। बदायूं में कोई भी छत ऐसी न रहे, जिस पर तिरंगा न फहरा हो। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थायें, अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि आगे आकर सहयोग करें, इससे पूर्व जनपद आगमन पर कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्काउट गाइड द्वारा बैंड पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्थल में जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी व शहीदों को नमन किया।

लखनऊ के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, संगठनों के प्रतिनिधियों,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों आदि ने देखा। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया तथा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया, इस कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम की भावना को मन में रखकर ही कार्य करना चाहिये। कितने ही क्रांतिकारी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था।

विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने कहा कि देश के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भी इसकी जानकारी दी जानी चाहिए कि कितने संघर्षों व बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है, ताकि वह भी इससे सीख ले सकें।

विधायक महेश चंद गुप्ता ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था, इससे प्रेरणा पाकर देश का युवा, किसान व बच्चा-बच्चा भी बोलने लगा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो। उन्होंने कहा कि संघर्षों के बाद मिली आजादी की महत्व को सबको समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम आजादी दूंगा। लोकमान्य तिलक ने कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसको लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर यह भावना हमारे मन में होनी चाहिए कि हम देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दें।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पूरे वर्ष पर चलेगा तथा 9 अगस्त 2025 को 100 वर्ष पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय हमें राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है तथा यह भी सीख देता है कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शंन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने का अवसर है तथा राष्ट्र प्रेम की भावना भावी पीढ़ी में बलवती हो यह भी जरूरी है। उन्होंने प्रख्यात कवि जगदंबा प्रसाद मिश्र की द्वारा रचित कविता की कुछ पंक्तियों का उद्रत करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शासन द्वारा जारी पत्र को सबको पढ़कर सुनाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, छात्र-छात्राएं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि छात्राएं मौजूद रहे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह, जनपद के जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जिला पुरुष चिकित्सालय में फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी पीड़ित व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाई जा सकती हैं और रक्तदाता इन खुशियों का कारण बने, इससे महान कार्य और कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने रक्तदान कर रहे व्यक्तियों से वार्ता कर उनको प्रोत्साहित किया व भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी, इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक हरीश शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला शर्की में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के संस्थापकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में बनाई गई शहीद स्मृति वाटिका में पौधारोपण किया, साथ ही कॉलेज के समाजसेवी संस्थापकों के प्रपौत्र को सम्मानित भी किया, इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक हरीश शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, सीडीओ केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर बदायूँ क्लब में लगायी गई अभिलेख प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। आयोजन में विभिन कॉलेज के छात्र एवं छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा तैयार किये गए एवं बदायूं क्लब द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया और उसमे वर्णित शहीदों के बलिदान, उनके साहस एवं पत्रों को जानकर कहा कि अमर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं सकता, इन आयोजनों के माध्यम से हम उन्हें जान सकते हैं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी 9 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक प्रतिदिन 10 बजे से 2 बजे तक चलेगी। सभी जनपदवासी प्रदर्शनी में आकर इसका अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने क्लब सभागार में कवि एवं इतिहासकार डॉ. अक्षत अशेष द्वारा संग्रहीत जनपद के स्वतंत्रता संग्राम प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव,जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी बृजेश सिंह, सीडीओ केशव कुमार, जिला विधालय निरीक्षक प्रवेश कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने दातागंज के मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 1256 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, वहीं उन्होंने उद्यान विभाग की यूनिट का लोकार्पण भी किया। कृषकों को 5000 फलदार पौधों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मंडियों के अंदर किसानों के स्वागत व विश्राम की व्यवस्था व मंडी के अंदर कोल्ड रूम की व्यवस्था कराई जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना व मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड सहायता योजना अंतर्गत 11 किसानों को 19 लाख 76 हजार की धनराशि के चेक भी सौंपे तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ उधानिक खेती को भी अपनायें। किसानों से आह्वान किया कि वह उद्यान विभाग की योजनाओं को अपनायें, योजनान्तर्गत अनुदान भी अनुमन्य है। उन्होंने कहा कि मंडियों के अंदर किसानों का स्वागत व विश्राम की व्यवस्था हो, इसके निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर कोल्ड रूम की व्यवस्था हो, इस पर उनका विभाग कार्य कर रहा है, इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मंडी की जो भी सड़के खराब हैं, उनको हॉटमिक्स प्लांट से ठीक कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंडी की 39 से अधिक सड़कों का जीर्णोद्वार बदायूं में कराया है। उन्होंने उद्यान विभाग की योजनाओं और मंडी से संबंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण किया गया है। सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक बिना भेदभाव के पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसने देश पर राज करने वाले ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है।

विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज विदेश में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, वहीं देश प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में सुरक्षित है व तरक्की कर रहा है।

राज्यमंत्री ने मंडी समिति दातागंज पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद बदायूं के 460 लाख रुपये के 6 मार्गो का लोकार्पण, 631 लाख रुपये के 5 मार्गो का शिलान्यास व मंडियों के अंदर के कार्यों हेतु 165 लाख रुपये सहित कुल 1256 लाख रुपये की धनराशि की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना व मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत 11 किसानों को 19 लाख 76 हजार की धनराशि के चेक भी सौंपे।

राज्यमंत्री द्वारा मंडी समिति दातागंज में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी तथा हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई (मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बदरपुर बदायूं का लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनपद की राजकीय पौधशालाओं पर उत्पादित फलदार पौध वितरण कार्यक्रम में कृषकों को 5000 फलदार पौधों का वितरण किया, इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख अत्येन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाकर किया गया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का अच्छे स्वास्थ्य पर पूर्ण अधिकार है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोई भी बच्चा टैबलेट लेने से न छूटे। उन्होंने कहा कि 1876150 बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाये जाने के लक्ष्य को पूर्ण करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कृमि संक्रमण से बच्चों/किशोर/किशोरियों में कुपोषण एवं खून में कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। यह दवा वर्ष में 2 बार 1-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को खानी चाहिये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply