बदायूं जिले में गंगा दशहरा का पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भागीरथी में स्नान कर लोगों ने पूजा-अर्चना की, वहीं राहगीरों को जल व शर्बत पिला कर लोगों ने पुण्य-लाभ भी अर्जित किया। सुबह के समय जाम को लेकर अव्यवस्था भी देखने को मिली, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
कछला में भागीरथी पर सैकड़ों लोगों ने रात्रि प्रवास किया था। सुबह को विधि-विधान पूर्वक हजारों लोगों ने गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की। सुबह के समय कछला मार्ग पर जाम की समस्या भी रही। गर्मी और जाम में लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम में फंसी महिलाओं और बच्चों का गर्मी के चलते बुरा हाल रहा लेकिन, दोपहर बाद हालात सामान्य हो गये।
गंगा पर और जिले भर में जगह-जगह लोगों ने राहगीरों को जल व शर्बत पिला कर पुण्य-लाभ भी अर्जित किया। कस्बा दहगवां में भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने परिजनों और तमाम युवाओं के साथ मिल कर सुबह से भी राहगीरों को रोक-रोक कर शर्बत पिलाना शुरू कर दिया। तपती दोपहरी में गला तर होने पर राहगीर दुआयें देते नजर आये।
पुलिस ने भी पुण्य-लाभ अर्जित करने का प्रयास किया। थाना मूसाझाग के प्रभारी ललित भाटी ने सह-कर्मियों के साथ राहगीरों की जमकर सेवा की। वाहनों को रोक-रोक कर उन्होंने राहगीरों को शर्बत पिलाया। शर्बत पिलाने को लेकर पुलिस की क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)