बदायूं जिले में कछला स्थित गंगा तट पर दो वर्ष पूर्व आरती की शुरूआत की गई थी। आरती शुरू करने का श्रेय पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह को दिया जाता है, वे द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित की गई आरती में शामिल हुए, इससे पहले उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला और बदनाम निलंबित बाबू सुबह से देर रात तक दिनेश कुमार सिंह के आस-पास ही दिखाई दिये, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।
शुक्रवार को कछला स्थित गंगा घाट पर द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, राज्यसभा सांसद वीएल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय सहित अन्य तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-पूजन कर किया गया। खिचड़ी भोज ग्रहण करने के पश्चात अतिथियों एवं गंगा समितियों के सदस्यों को पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पूर्व डीएम ने गंगा आरती का जो ऐतिहासिक कार्य किया है, उसके लिए जनपद का हर श्रद्धालु आभारी है। गंगा आरती में सहयोग करने वाले सहयोगियों के प्रयास से आरती को इतना भव्य बना दिया गया है कि आज दूर-दूर से श्रद्धालु इसके दर्शन के लिए आते हैं। राज्यसभा सांसद वीएल ने कहा कि बदायूं में भव्य आरती का आयोजन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बनारस की आरती में शामिल हैं। लोग गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें। डीएम कुमार प्रशांत ने कहा कि गंगा आरती को आज दो साल पूरे हो गए है। गंगा आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं। मईया सबकी मनोकामनाओं को स्वीकार करे और हम सब पर गंगा मईया की कृपा बनी रहे। एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएं रखें, कोई भी कूड़ा-कर्कट डालकर इसको दूषित न करें।
पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बदायूं की अवाम ने जो स्नेह, प्यार मुझे दिया, उसके लिए मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा। गंगा आरती की शुरूआत आज ही के दिन ठीक दो साल पहले 15 जनवरी 2019 को की गई थी। उस समय मैं जनपद बदायूँ का जिलाधिकारी था। गंगा आरती शुरू कराने का मेरा उद्देश्य था कि जनपद के वह श्रद्धालु जो भव्य आरती को देखने के लिए बनारस नहीं जा पाते, वह अपने ही जनपद बदायूँ में ही बनारस जैसी भव्य आरती के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि गंगा आरती की भव्यता यूंही बनी रहे, इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला भी दिन भर साथ रहे और हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया, वे चर्चा का विषय बने हुए हैं।
यह भी बता दें कि नगर पंचायत सखानूं का बाबू जहीरूल हसन निलंबित कर दिया गया है, उस पर आरोप है कि आदेशों का अनुपालन नहीं करता, नगर पंचायत सखानूँ के अधिशासी अधिकारी द्वारा कई बार नोटिस देने के उपरान्त समय अवधि में एवं समय अवधि के उपरान्त भी अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया, नगर पंचायत सखानूँ की पत्रावलियों से छेड़-छाड़ की एवं नागरिकों से दुर्व्यवहार करता है, शासनादेशों के अनुरूप कार्य करने में बाधा उत्पन्न करता है, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अन्तर्गत आवेदकों से गलत तरीके से आर्थिक धन लिया, ऐसे गंभीर आरोपों से घिरा हुआ बाबू दिन भर दिनेश कुमार सिंह के ही आस-पास दिखाई दिया। दिनेश कुमार सिंह जिले की सीमा में घुसे तब से लेकर देर रात तक उनके साथ रहा, जिससे तमाम तरह की चर्चायें की जा रही हैं।
इसके अलावा आरती शुरू होने से जिले भर के लोग खुश हैं और आरती को निरंतर संचालित रखने के लिए सहयोग भी करते हैं। आरती संचालित करने वाली समिति में भी अधिकांश लोग धर्म परायढ़ हैं और निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं लेकिन, उन सबकी भावनाओं का कुछेक शातिर लोग जमकर दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। आरती की आड़ में अफसरों से संबंध स्थापित कर दुरपयोग करते हैं। अवैध खनन करते थे, जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे, विरोध करने पर गरीबों पर गुंडा एक्ट लगवा देते थे, शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर जिले भर में उगाही करते थे, वे दलाल अब वैसा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे चर्चा है कि अपना टैंपो हाई करने को दलालों ने आज जमकर हाथ-पैर मारे पर, डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं, सो उन्होंने दलालों को आस-पास भी नहीं फटकने दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)