बदायूं जिले में कछला के पास पलिया क्षेत्र में ’’गंगा पौधारोपण सप्ताह’’ मनाया गया। गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने पौधारोपण कर पौधे लगाने का आह्वान किया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि गंगा हरीतिमा अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे गंगा पौधारोपण में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि लगातार वृक्षों के दोहन से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अतः हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही अन्य पौधारोपण संबंधी योजनाओं के विषय के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधि एवं समाज सेवियों द्वारा भी अपने सम्बोधन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा जनता से अधिक-से-अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। गोष्ठी में समाज सेवी राजेश कुमार सिंह, प्रदीप गोयल, राहुल अग्रवाल, वीरपाल सिंह, बुन्दू खां, रविन्द्र सिंह बिष्ट, सतीश चन्द्र, मदनपाल सिंह, विजय सिंह, भुवन चन्द्र एवं राजीव वर्मा उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)