बदायूं जिले के लिए बुधवार का दिन दुःखद समाचार लेकर आया। अलग-अलग स्थानों पर भयानक हादसों से दिन की शुरुआत हुई। शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यापारी की जान चली गई एवं कई लोग घायल हैं, जो मौत से जूझ रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
थाना जरीफनगर क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर सुबह करीब 4: 30 बजे कार और रोडवेज की बस की भिड़ंत हो गई, जिससे कार सवार नेत्रपाल की जान चली गई। नेत्रपाल नैना स्वीट्स के स्वामी थे। हादसे में घायल हुए कार चालक शेखर की हालत गंभीर है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रबंधक किशोर और शिवदत्त भी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है एवं व्यापारियों में शोक की लहर है। जरीफनगर थाना क्षेत्र में ही गाँव मोरूवाला के निकट ट्रैक्टर से चार वर्ष का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उधर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव बहेड़ी में कार सवारों ने सड़क किनारे बैठे किशोर (34) को कुचल दिया। हादसे के बाद ग्रामीण जमा हो गये। कार सवार किसी तरह कार छोड़ कर भाग गये। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। भीड़ ने कार तोड़ दी एवं हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने भीड़ को समझा कर आवागमन बहाल करा दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)