बदायूं इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को शासन की मंशा के अनुसार रोजगार मेला आयोजित किया गया। “सबको हुनर सबको काम” कार्यक्रम के तहत 1436 युवक-युवतियों को 26 कम्पनियों ने रोजगार मेले में चयनित कर उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। मेले में जनपद के 2808 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
आईटीआई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला रोजगार सहायता के तत्वावधान में वृृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, आंवला क्षेत्र से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा नियुक्त बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
जनप्रतिनिधियों ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि देश के प्रत्येक युवा को रोजगार मिले। विदेशों की भांति भारतीय युवा भी तकनीकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं है, जो युवा चयनित होने से रह जाएं, वह निराश न हों, दोबारा अवसर मिलने पर फिर प्रयास करें। परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार मिलने से केवल उसी का ही भला नहीं होता बल्कि, पूरे परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है। केवल सरकारी सेवा में ही नहीं, प्राईवेट सेक्टर में भी सुनहरे अवसर प्राप्त होते रहते हैं। व्यक्ति को अपने परिश्रम और ईमानदारी के आधार पर काम करने से बहुत कुछ हासिल होता है। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोई भी युवा एवं युवती बेरोजगार नहीं रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि यह ज़रूरी नहीं कि किसी कम्पनी में जाॅब मिले, सभी युवा प्रशिक्षित हैं, स्वरोगार से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
डीएम ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं। उन्होंने नियुक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक युवाओं का चयन कर सेवा का अवसर दें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे रिजेक्ट हो गए हैं, वह निराश न हों एवं स्वयं में सुधार लाकर पुनः प्रयास करें, उनका चयन अवश्य होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)