बदायूं जिले में समूचा सिस्टम ही बर्बाद हो चुका है। किसी भी क्षेत्र में नियम-कानून का पालन नहीं कराया जा रहा है। भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते एक मजदूर की जान जा चुकी है एवं दूसरा मजदूर जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है। बेहोशी की हालत में मजदूर को बरेली रेफर कर दिया गया है, इस पर त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की जगह समूचा प्रशासन मकर सक्रांति उत्सव के नाम पर कछला में मस्ती करने की तैयारियों में जुटा हुआ नजर आ रहा है।
दिल दहला देने वाली वारदात आंवला मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया सालारपुर की है, यहाँ जिला उद्योग केंद्र के सामने स्टैनलेस स्टील के पाइप बनाने की फैक्ट्री बताई जाती है, जिसमें देर शाम एक मजदूर की लाश मिली है, साथ ही दूसरा मजदूर बेहोशी की हालत में मिला है। घटना का पता चलते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। दोनों को डॉक्टर के पास लाया गया तो, एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया एवं दूसरे को बेहोशी की हालत में बरेली रेफर कर दिया गया।
बताते हैं कि फैक्ट्री में जिला आजमगढ़ के थाना व कस्बा कम्लेपुर निवासी सरवन कुमार निषाद (35) पुत्र मुरली और अमेठी निवासी आरिफ अली (50) काम करते हैं, दोनों ही परिसर में बने कमरे में सो रहे थे, जिसमें सरवन की देर शाम लाश मिली है एवं आरिफ बेहोश मिला है। आशंका है कि सोमवार रात दोनों कमरे में अलाव जला कर सोये होंगे, जिससे दम घुटने के कारण सरवन की मौत हो गई होगी एवं आरिफ मौत के करीब पहुंच गया। हालाँकि असलियत के बारे में सरवन के शव का पोस्टमार्टम और आरिफ के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा।
एक मजदूर की मौत होने एवं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर होने के बावजूद प्रशासन पर कोई असर नहीं दिख रहा है। स्पष्ट है कि फैक्ट्री में नियम-कानून की अवहेलना की जा रही थी, इसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक दोषियों को हिरासत में भी नहीं लिया है। प्रशासनिक अफसरों ने मौका मुआयना तक नहीं किया है, साथ ही समूचा प्रशासन मकर सक्रांति की आड़ में कछला पर मस्ती करने की तैयारियों में जुटा हुआ नजर आ रहा है, जबकि मजदूर की लाश पर कोई संवेदनहीन ही मस्ती कर सकता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)