बदायूं में एक फैक्ट्री के अंदर एक मजदूर की लाश और दूसरा मजदूर गंभीर हालत में मिलने की जघन्य वारदात का प्रशासन पर कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिस-प्रशासन के अफसर कछला में दिन भर मस्ती करते नजर आये। कार्रवाई तो दूर की बात है, कोई घटना स्थल का निरीक्षण तक करने नहीं गया। मृतक के साले ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं बेहोश मजदूर को अभी तक होश नहीं आया है।
पढ़ें: एक मजदूर की लाश मिली, दूसरा बेहोश, प्रशासन गंगा आरती की तैयारी में मस्त
उल्लेखनीय है कि आंवला मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया सालारपुर में जिला उद्योग केंद्र के सामने स्टैनलेस स्टील के पाइप बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें मंगलवार को देर शाम जिला आजमगढ़ के थाना व कस्बा कम्लेपुर निवासी सरवन कुमार निषाद (35) पुत्र मुरली नाम के एक मजदूर की लाश मिली थी, साथ ही अमेठी निवासी आरिफ अली (50) नाम का दूसरा मजदूर बेहोशी की हालत में मिला था। मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था एवं आरिफ को बरेली रेफर कर दिया गया था।
मृतक का गोरखपुर निवासी श्याम भुवन साला आया, जिसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम में डॉक्टर मौत का कारण नहीं खोज पाये, जिससे विसरा प्रिजर्व कर दिया गया, वहीं श्याम भुवन ने हत्या का आरोप लगाया है। श्याम भुवन का कहना है कि अलाव से दम घुटने से मौत हो ही नहीं सकती। बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती आरिफ की हालत में कोई सुधार नहीं बताया जा रहा है। आरिफ आईसीयू में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है लेकिन, प्रशासनिक अफसरों पर जघन्य वारदात का कोई असर नहीं दिख रहा है।
पुलिस ने अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है और न ही किसी से पूछ-ताछ की है। श्रम विभाग की ओर से भी कुछ नहीं किया गया है, जबकि मजदूर की मौत पर सबसे पहली कार्रवाई श्रम विभाग द्वारा ही की जानी चाहिए थी। श्रम विभाग के अफसरों ने भी घटना स्थल तक का निरीक्षण नहीं किया है। एक मजदूर मर गया एवं दूसरे की हालत गंभीर है पर, प्रशासनिक अफसर कछला में गीत-संगीत के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)