बदायूं जिले में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। प्रभात फेरी निकाली गई और गगनभेदी नारों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, साथ ही मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी गई।
बुधवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। नोडल अधिकरी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सभी लोग सहभागी बनें। आजादी के जश्न के साथ लोगों को संविधान में लिखे कर्तव्यों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में घर-घर पानी, बिजली, स्वच्छ शौचालय एवं स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा। सभी लोग राष्ट्र निर्माण के दायरे में रहकर ही कार्य करें। प्रत्येक व्यक्ति को सौंपी गई जिम्मेदारी को भली-भांति निभाए। उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि नए-नए प्रयोग से जनपद को एक नई दिशा की ओर आकर्षित कर रहे हैं, जिससे बदायूं का भविष्य जल्द ही उज्जवल होगा। सभी लोग संविधान की बताई बातें अपने घरों तथा पड़ोसियों को अवश्य बतायें, जब समाज सुधरेगा तो, देश बहुत ही जल्द आदर्श भारत बन जाएगा। 15 अगस्त मनाने तक सीमित ही नहीं है, सभी लोग संविधान का स्मरण करें, उसमें लिखे उद्देश्यों को जीवन में उतारें। शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्तियों तक पहुंचायें। लोग प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे को बिना नुकसान पहुंचाए आगे बढ़ें।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अधिकार के लिए ज्यादा परेशान रहते हैं और कर्तव्य के लिए कम, इसके लिए सभी लोगों को अधिकार एवं कर्तव्य का बैलेंस बनाकर चलना चाहिए। गंदगी से आजादी जल्द ही जनपद को सब के सहयोग से मिलेगी। स्वछता रखने से लोगों को बीमारी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडी किसानों को 25-25 हजार पौधे लगाने के लिए उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पेड़ बचाने वाले प्रधान को विशेष विकास कराने के लिए एक लाख रूपए पुरस्कार के तौर पर देगें। देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो, बच्चों को शिक्षित करना बहुत ही जरूरी है, बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक शिक्षा दी जाए। बदायूं का भविष्य स्कूलों में ही बैठा है। शिकायतों को अधिकारी समय से निस्तारित करें और गरीबों कीे मदद करें। विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक करें और जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर तक जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित है। खुले में शौच से हवा और पानी दोनों ही दूषित होते हैं। खुले में शौच करना सामाजिक तथा मानसिक रोग है, इस कुप्रथा से आजादी मिलना ही चाहिए। नागरिकों को अनुशासित रहकर देश और प्रदेश के हित में गरीबों, बेसहारा लोगों की मदद करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के बाद बड़े संघर्षों, बलिदानों के बाद आजादी मिली है, उसका जश्न मनाते हुए खुशहाली के लिए कार्य करना चाहिए।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट तथा राजकीय इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। जनपद में 16 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। नोडल अधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाने का आज ऐतिहसिक दिन पूरे प्रदेश में 9 करोड़ पेड़ लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सभी लोग पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने अपने कार्यालय एवं घरों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, जिससे स्वच्छ प्राणदायिनी वायु प्राप्त हो सके। सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि पेड़ लगाना ही सीमित नहीं है, उस को बचाना बहुत ही जरूरी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य की उपस्थिति में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने राजकीय इंटर कॉलेज में नोडल अधिकारी एवं जिला अधिकारी के साथ पौधारोपण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे पौधारोपण अवश्य करें और मेहनत से पढ़ाई करके अपने गांव जनपद तथा देश का नाम रोशन करें। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल एवं स्मारक पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया, इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, टीओ हरीश चन्द्र यादव निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ईशा तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत एवं सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके अलावा एसएसपी अशोक कुमार ने कार्यालय और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया एवं उत्कृष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया। ब्लूमिंगडेल, मदर एथीना, अलीका पब्लिक स्कूल और सन शाइन पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। दातागंज नगर पालिका परिषद में विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” और पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने ध्वजारोहण किया और पौधारोपण भी किया, इस दौरान ईओ त्रिवेंद्र कुमार, शहंशाह अब्बास, प्रवेश कुमार, संत कुमार, एम. फिरोज, सत्यवीर मौर्य, संजीव गुप्ता मौजूद रहे। बिसौली नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद ने ध्वजारोहण किया, साथ ही उनके बेटे रशीद मंसूरी ने बच्चों को तिरंगा भेंट किये। बिल्सी नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण किया, साथ ही बाबा इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। गाँव परौली में प्रधान पुत्र तहजीब बाबू ने ध्वजारोहण किया एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। नगर पंचायत वजीरगंज, फैजगंज बेहटा, कुंवरगांव, अलापुर, उसावां, इस्लामनगर, रुदायन, मुड़िया धुरेकी, सैदपुर सहित जिले भर में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)