पुलिस-प्रशासन की मदद से खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, बन रही हैं अवैध कॉलोनियां

पुलिस-प्रशासन की मदद से खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, बन रही हैं अवैध कॉलोनियां

बदायूं जिले में आपराधिक वारदातों के साथ सफेदपोशों का भी अपराध तेजी से बढ़ रहा है। सफेदपोश अवैध खनन और अवैध कॉलोनियों का जमकर निर्माण कर रहे हैं, दोनों ही अपराधों में पुलिस-प्रशासन बराबर का भागीदार बताया जा रहा है, जिससे शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, जबकि सरकार को लाखों रूपये प्रतिदिन की दर से राजस्व की हानि हो रही है।

अवैध खनन का धंधा कभी नहीं रुकता। पुलिस-प्रशासन शिकंजा कसता है तो, गंगा के प्रमुख स्थानों को छोड़ कर माफिया कटरी की ओर बढ़ जाते हैं लेकिन, पुलिस-प्रशासन से सेटिंग होते ही माफिया खुलेआम अवैध खनन करने लगते हैं। सर्वाधिक विवादित प्वाइंट कछला का माना जाता है, यहाँ भाजपा सरकार आने के बाद से अवैध खनन बंद था लेकिन, पिछले एक माह से खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। हर दिन दर्जनों ओवरलोड डंपर निकलते हुए देखे जा सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि कछला क्षेत्र में अवैध खनन करने वाला माफिया जिला कासगंज का है, जिसकी ऊंची राजनैतिक पहुंच बताई जा रही है। माफिया की ओर कोई देख भी नहीं सकता पर, माफिया के अलावा कोई और नियमानुसार भी बालू लेकर आता है तो, पुलिस के साथ एआरटीओ उस पर तत्काल कार्रवाई कर देते हैं, जिससे माफिया की दहशत कायम हो गई है। बताते हैं कि कासगंज क्षेत्र में नियमानुसार पट्टा लेने वाले पर भी माफिया कार्रवाई करा देता है, जिससे सरकारी खाते में मोटा पैसा जमा कराने के बावजूद पट्टाधारक परेशान है।

इसी तरह सफेदपोश अवैध खनन के साथ अवैध कॉलोनियों का जमकर निर्माण करते नजर आ रहे हैं। बदायूं शहर के अलावा उझानी, सहसवान, बिल्सी, बिसौली और वजीरगंज में सफेदपोश सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, शत्रु संपत्तियों को कब्जा रहे हैं, साथ ही विवादित जमीनों को कम कीमत में खरीद कर प्लॉट बेच रहे हैं एवं आवास बना कर भी बेच रहे हैं, जिससे करोड़ों रुपयों का लाभ ले रहे हैं, जबकि प्लॉटिंग करने और कॉलोनियां बनाने का रजिस्ट्रेशन किसी के पास नहीं हैं, यह सब पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से ही किया जा रहा है।

धंधे में सत्तापक्ष के नेता भी शामिल बताये जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि जमीनों के धंधे में कलेक्ट्रेट के कई बदनाम बाबू भी हैं, जो किसी और के नाम से सरकारी जमीनें कब्जा रहे हैं, शत्रु संपत्ति हथिया रहे हैं, उन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं और अवैध कॉलोनियां बना कर बेच रहे हैं, यह सब तभी रुक सकता है जब डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा व्यक्तिगत रूचि लें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply