बदायूं जिले के हिंदू युवा वाहिनी के नेता अमित शर्मा को गंभीर हालत होने के कारण रात ही जिला अस्पताल से भी बरेली को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी कप्तान को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पीड़ित की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है, जिससे मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव कालूपुर निवासी कप्तान यादव का हिंदू युवा वाहिनी के नेता अमित शर्मा के पिता से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसकी रंजिश को लेकर अमित शर्मा को गुरुवार देर रात 9 बजे के करीब गोली मार दी गई। अमित का आरोप है कि उसे आसफपुर मार्ग पर कप्तान यादव और उसके बेटों ने घेर लिया और गोली मार दी। घायल अमित को किसी तरह बिसौली स्थित सीएचसी पर लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बदायूं के लिए रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में आने के बाद अमित को गंभीर हालत के चलते बरेली के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। बिसौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी कप्तान यादव को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पीड़ित की ओर से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, जिससे मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: जमीनी विवाद में हिंदू युवा वाहिनी के नेता को गोली मारी, रेफर