बदायूं जिले में एक बेरहम अध्यापक ने छात्र को इस तरह धुन दिया कि गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि दरिंदा अध्यापक जब छात्र को पीट रहा था तो, अन्य अध्यापकों का भी पत्थर दिल नहीं पसीजा।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र के जगत की है, यहाँ के उच्च प्राथमिक स्कूल में गांव वमनी निवासी ओमपाल लोधे का 14 वर्षीय पुत्र अमन कक्षा- 8 में पढ़ता है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह शनिवार को स्कूल पहुँचा तो, अध्यापक ज्ञान सिंह उससे कहने लगे कि तू पढ़ने तो आता नहीं है, आज ड्रेस और जूते लेने आया है। छात्र अमन ने अध्यापक ज्ञान सिंह से कहा कि वह तो रोज स्कूल आता है, अभी बुआ के घर चला गया था, जिसके चलते स्कूल नहीं आ सका। आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने उसे थप्पड़, लात और घूसों से पीटना शुरू कर दिया। छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो, उसे ज्ञान सिंह डंडे से पीटने लगे।
छात्र को बेरहमी से पीटा जा रहा था लेकिन, एक भी अध्यापक उसे बचाने नहीं आया। काफी देर बाद एक अध्यापक ने बच्चों से बेहोश पड़े छात्र को उठाने को कहा, जब वह नहीं उठा तो, उसके ऊपर बाल्टी से पानी डाला गया, जिसके बाद छात्र को होश आया। छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो, वे स्कूल गए लेकिन, स्कूल बंद हो चुका था, इसके बाद परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल छात्र को उपचार हेतु भेज दिया। छात्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)