केंसर से मर गई शिक्षिका माँ, पिता को मिली नौकरी, बेटियों को नहीं देता एक भी रुपया

केंसर से मर गई शिक्षिका माँ, पिता को मिली नौकरी, बेटियों को नहीं देता एक भी रुपया

बदायूं में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम सामने आया है। बेरहम पिता न सिर्फ बेटियों का हक मार रहा है बल्कि, उनके विरुद्ध मुकदमा तक दायर करवा रखा है। बच्चियां पाई-पाई को मोहताज हैं और बेरहम बाप उनके पैसों से ऐश की जिंदगी गुजार रहा है। पीड़ित बच्चियां अफसरों से न्याय दिलाने की गुहार लगाती घूम रही हैं।

समाज और रिश्तों में खत्म हो रही आत्मीयता का ज्वलंत उदाहरण है यह घटनाक्रम। प्रकरण जिला संभल के कस्बा बहजोई स्थित मोहल्ला पुराना बाजार सुनार गली का है, यहाँ रहने वाली 18 वर्षीय निधि शर्मा ने बताया कि उसके पिता अनिल शर्मा व परिजनों पर उनकी पत्नी ने दहेज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कर दिया था, वे अलग रहने लगीं, जिसके बाद उन्होंने विनीता शर्मा से विवाह कर लिया। विनीता शर्मा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं, उनसे निधि और ज्योति पैदा हुईं।

निधि ने बताया कि उसकी माँ विनीता शर्मा का केंसर के कारण निधन हो गया, उस समय बहनों की उम्र 9-10 वर्ष थी, उनका लालन-पालन दादी करने लगीं। माँ की जगह पिता अनिल शर्मा को चतुर्थ श्रेणी पद मिल गया। निधि का कहना है कि नौकरी मिलते ही पिता पहली पत्नी के पास चले गये, वे उनसे न मिलते हैं और न ही पैसा देते हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चियों पर पिता ने न्यायालय में मुकदमा भी दायर करवा दिया है, जिसमें आरोप है कि बच्चियां उसका उत्पीड़न करती हैं। निधि का आरोप है कि वे पिता के सामने गई थीं पर, पिता देखते ही भड़क गया और मारपीट करने लगा। बेरहम पिता ने बच्चियों को जान से मारने तक की धमकी दी है।

बेरहम पिता विनीता शर्मा की जगह नौकरी कर रहा है, उसकी मृत्यु के बाद मिला पूरा फंड हड़प गया, उनकी पेंशन भी खा गया लेकिन, बच्चियां वृद्ध दादी के साथ जीवन गुजारती रहीं। अब समस्या विकराल होती जा रही है, क्योंकि दादी की उम्र 70 वर्ष पार कर रही है, साथ ही बच्चियां भी बालिग हो गई हैं, उनकी शिक्षा और विवाह कैसे होंगे?

पिता की सताई बच्चियां अफसरों के चक्कर लगाते देखी जा सकती हैं। निधि का मानना है कि उसे हक जरुर मिलेगा, उसे अफसर न्याय दिलायेंगे। पीड़ित निधि ने जिलाधिकारी से उसका हक दिलाने की गुहार लगाई है। बता दें कि उक्त अनिल शर्मा आसफपुर विकास क्षेत्र के गाँव मुसिया नगला स्थित विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं) 

Leave a Reply