विवादित और गंभीर आरोपों वाले फार्मासिस्ट शासन स्तर से हटाये गये

विवादित और गंभीर आरोपों वाले फार्मासिस्ट शासन स्तर से हटाये गये

बदायूं में समाजवादी पार्टी की सरकार में जमकर मनमानी करने वाले कुछेक फार्मासिस्ट शासन ने इधर-उधर फेंक दिए हैं। फार्मासिस्ट के तबादले चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन, दबंगों के जाने से व्यवस्था में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं कुछेक फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारी बने बैठे हैं, जिससे वे तबादला रुकवाने में जुट गये हैं।

तबादला सूची के अनुसार चीफ फार्मासिस्ट रमेश चंद्र कटियार को अलीगढ़ एवं व्यास यादव को इटावा जिले में भेजा गया है। फार्मासिस्ट शाकिर अली, जगप्रसाद भारती, नत्थूलाल गुप्ता, कंचन जोशी, नत्थन सिंह और राजेश कुमार को सहारनपुर भेजा गया है। अरुण कुमार सिंह, मुकेश यादव और योगेन्द्र अधिकारी को मुजफ्फरनगर भेजा गया है एवं पंकज कटियार को जालौन भेजा गया है।

महाराजगंज से संतनिवास सिंह और अर्जुन सिंह को बदायूं भेजा गया है। फिरोजाबाद से महाराज सिंह और नीरज कुमारी को बदायूं भेजा गया है। बागपत से बृजेश शर्मा और संजीव शर्मा, हापुड़ से हरिगोपाल, सहारनपुर से चिरंजीवी सेमवाल व सुनील कुमार एवं आजमगढ़ से नौशाद को बदायूं भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि कुछेक शातिर संगठन के पदाधिकारी भी हैं, जिससे वे संगठन का दबाव बना कर अपना तबादला रुकवाने में जुटे हुए हैं, यही वे लोग हैं, जो व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं, इनसे ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, क्योंकि संगठन के बल पर जिला स्तर पर रह कर मलाईदार पटल कब्जाये रहते हैं, इनका तबादला होना बेहद आवश्यक था, जो अब रुकना नहीं चाहिए, इनकी संपत्ति की भी जाँच होना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply