बदायूं के प्रसिद्ध होटल रीजेंसी में गौतम संदेश के कैलेंडर- 2020 का विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा एवं नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता रहे। डॉ. अक्षत अशेष, भूराज सिंह “राज लॉयर” एवं भारत शर्मा “राज” के काव्य पाठ ने समारोह को उच्च शिखर पर पहुंचा दिया।
समारोह का शुभारंभ संचालन कर रहे डॉ. अक्षत अशेष की वंदना एवं मुख्य अतिथि वीएल वर्मा व महेश चंद्र गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के साथ क्षेत्रीय कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष जेके सक्सेना, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता और जिला मंत्री अंकित मौर्य के साथ तमाम पत्रकार साथियों ने गौतम संदेश के कैलेंडर- 2020 का विमोचन किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने गौतम संदेश की खबरों पर मजबूत पकड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को अच्छा बनाने की दिशा में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को संपादित करने में भी मीडिया ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वे उम्मीद करते हैं कि कहीं कुछ नजर से बच जाये तो, मीडिया अवगत कराये, वे और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा ने कहा कि गौतम संदेश का कैलेंडर संग्रहणीय है, यह गृहणियों को बहुत भायेगा, क्योंकि कैलेंडर में डेट के साथ तिथि दी गई है, साथ ही दैनिक खर्चे का हिसाब रखने में कैलेंडर सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी, विधायकगण एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता जिले में विकास कार्य करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद उझानी दिशा के लिए बनने वाले फोर लेन का कार्य बंद हो गया था, वे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और फिर धन अवमुक्त कराया। उन्होंने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बदायूं-उझानी को मिला कर वे विकास प्राधिकरण बनवाने की दिशा में पहल कर रहे हैं, उन्होंने राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ बात कर जिलाधिकारी से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, सब कुछ सही रहा तो, इसमें शीघ्र की सफलता मिल जायेगी।
समारोह में डॉ. अक्षत अशेष, भूराज सिंह “राज लॉयर” और भारत शर्मा “राज” ने शानदार काव्य पाठ किया, इनकी बेहतरीन रचनाओं ने समारोह को उच्च शिखर पर पहुंचा दिया। काव्य पाठ से मुख्य अथितियों के साथ उपस्थिति लोग मंत्रमुग्ध हो गये, इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया”, रीजेंसी के मालिक गिरीश जुनेजा, तेजस्वी जौहरी, आशीष गुप्ता, राशिद मंसूरी, अभिषेक उपाध्याय, एडवोकेट सुधीर कश्यप, पत्रकार संजय शर्मा, पत्रकार सौरभ सक्सेना, पत्रकार समीर सक्सेना, पत्रकार वेदभानु आर्य, पत्रकार पकंज गुप्ता, पत्रकार अरविंद सिंह, पत्रकार क्रांतिवीर सिंह, पत्रकार सुमित सक्सेना, पत्रकार राहुल सक्सेना, पत्रकार अतुल शर्मा और पत्रकार प्रशांत गुप्ता सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में गौतम संदेश के संस्थापक/संपादक बीपी गौतम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)