बदायूं जिले में भागीरथी के तट पर मेला ककोड़ा आयोजित किया जाता है, जिसे रूहेलखंड के कुंभ के रूप में जाना जाता है। जिला पंचायत द्वारा आयोजित किये जाने वाले मेले में प्रशासन बढ़-चढ़ कर भाग लेता है। बदायूं शहर को ही गंगा किनारे बसाया जाता है, मोहल्ले और चौराहे मेले में आबाद किये जाते हैं, साथ ही प्रशासनिक मुख्यालय में भी कई दिनों के लिए मेले में पहुंच जाता है। आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मेले में कोतवाली, न्यायालय और जेल भी बनाई जाती है। भक्ति और मनोरंजन की दृष्टि से मेले में सब कुछ रहता है। परंपरा और संस्कृति की छाप दिखाई देती है, वहीं आधुनिकता भी अपना रंग अलग दर्शा रही होती है।
आस्थावान भक्ति और पूजा-अर्चना में व्यस्त दिखाई देते हैं और खाली समय में परिवार के साथ खरीददारी एवं मनोरंजन के लिए पारंपरिक प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनते हैं, वहीं आधुनिक परिवार एन्जॉय करते हुए दिखते हैं। पुलिस की कड़ाई के बावजूद आधुनिक परिवार शराब और जूआ का भरपूर आनंद लेते दिखते हैं।
बैल दौड़, घुड़ दौड़, कबड्डी, कुश्ती जैसी प्रतियोगितायें मेले का आकर्षण बढ़ाती रही हैं। राजनैतिक दुश्मन भी मिल कर आनंद लेते रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री भगवान सिंह शाक्य और पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव कट्टर राजनैतिक दुश्मन थे, इसके बावजूद मेले में पहुंच कर मस्ती करते देखे जा सकते थे, एक बार दोनों ने कबड्डी में हाथ आजमाये थे, जिसे आम जनता ने बहुत सराहा था पर, अब राजनीति वैसी नहीं रही। ओछे लोग ओछी राजनीति करने लगे हैं, जिससे सौहार्द भी गायब हो गया है।
खैर, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह अनुभवी व्यक्ति हैं, वे अपने स्तर से अजीब तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहे हैं। ककोड़ा मेला में गुरुवार को 12: 30 बजे तक मूछ प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है, उन्होंने मूछ वालों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।
मूछ प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्राधिकारी उझानी एवं उप-जिलाधिकारी सदर रहेंगे। सबसे अच्छी मूंछ वाले को 5000 का पुरस्कार मिलेगा, दूसरे नंबर की मूछ वाले को 3000 और तीसरे नंबर वाले को 2000 रूपये का पुरस्कार मिलेगा। चौथी से दसवीं नंबर तक की मूछ वालों को एक-एक हजार का पुरस्कार मिलेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)