बदायूं जिले में पतित पावनी माँ भागीरथी के तट पर लगने वाले रूहेलखंड के कुंभ के रूप में विख्यात मेला ककोड़ा का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। धार्मिक विधि-विधान से दर्जा राज्यमंत्री व भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पूजा-अर्चना कर मेला स्थल पर झंडी की स्थापना की।
मंगलवार को जिला जज रमेश चन्द्र दिवाकर, सीजेएम राकेश कुमार तिवारी, दर्जा राज्यमंत्री व भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा, शेखूपुर के विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, बिसौली के विधायक कुशाग्र सागर, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने तमाम अफसरों के साथ गंगा तट पर पहुंच कर हवन-पूजन करने के बाद गंगा पूजन कर मेले का शुभारम्भ किया। वीएल वर्मा ने टैक्स को फ्री करने की घोषणा की।
तत्पश्चात डीएम, एसएसपी ने मेला स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मेले में मांस, मदिरा एवं अंडे की बिक्री एवं उपभोग पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए पॉलिथिन और जुए पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने मेले को खुले में शौच से मुक्त रखने हेतु विशेष प्रयास करने की हिदायत दी है। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर मनोरंजन की व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिए और कहा कि मेले में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी विभागों द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायें। पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधार्थ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु एआरटीओ तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को हिदायत दी है कि पर्याप्त संख्या में रोडवेज तथा प्राईवेट बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मेले में अस्थाई शौचालय, मोबाइल शौचालय तथा हैंडपंप लगाए जायें। उन्होंने कहा कि स्नानघाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने हेतु कम्पार्टमेंट भी बनाए जायें। डीएम ने कहा कि मेले में लगने वाले झूले, चरख आदि को लगाने की अनुमति पंचायत विभाग द्वारा देते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि झूले एवं चरख आदि के कारण कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो, सम्बंधित झूला या चरख स्वामी ही जिम्मेदार होंगे।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गत वर्ष के सापेक्ष अधिक पुलिस बल भी लगाया जाये। पार्किंग स्थल के अलावा किसी अन्य स्थल पर गाड़ी खड़ी करने पर क्रेन द्वारा गाड़ी उठा ली जायेगी, इस कार्य के लिए तीन क्रेने लगाई गई हैं। मेला उद्घाटन के पश्चात विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें एतिहासिक फोटोग्राफी, कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती, अधिकारियों की दौड़, बड़ी मूछ प्रतियोगिता विशेषकर सम्मिलित रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गत वर्षां के सापेक्ष इस वर्ष मेला अधिक अच्छा हो और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में आयें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)