बदायूं, बिसौली और दातागंज क्षेत्र के इन 195 गाँवों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस- वे

बदायूं, बिसौली और दातागंज क्षेत्र के इन 195 गाँवों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस- वे

बदायूं जिले की तीन तहसील क्षेत्रों में होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस- वे। गंगा एक्सप्रेस- वे से 195 गांवों का रकवा प्रभावित होगा। संबंधित भूमि के बेचने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी आईएएस कुमार प्रशांत ने भी आदेश जारी कर दिया है।

बदायूं जिले के जिन गांवों की जमीन से गंगा एक्सप्रेस- वे होकर गुजरेगा, उन गांवों की सूची गौतम संदेश को मिल गई है। सदर तहसील क्षेत्र के गाँव फरीदपुर चकोलर, कुंवरगांव, बनेई, दुगरैया ब्रह्मपुर, ललेई, बादल, भानसी, आजमगंज मनधिया, मुहीउद्दीन नगर, अमिलिया, कैली, दारव नागर, फकीराबाद, भाई समई, निजामपुर पस्तौर, ओझा, रनझौरा, गुरूपुरी चंदन, ददमई, पलिया झंडा, मोहम्मदपुर ब्यौर, घटपुरी, बिनावर, मलिकपुर, औरंगाबाद माफी, कुतुबपुर थरा, रफियाबाद, दिनौरा, गौसपुर, ब्यौर, रिजोली, सहोरा, धीमरी, चमरौलिया, उतरना, रूखड़ा खोला, रमपुरा कलां, कपसिया और बसैयाखेड़ा लालबुझिया के रकवे से गंगा एक्सप्रेस- वे गुजरेगा।

दातागंज तहसील क्षेत्र के मेरी वजरमैरी, कनौर, तिगलापुर, मनिकापुर शिकारपुर, महरोली, सिमरिया, सरसई पिपरिया, कैलहाई, सकतपुर बेला, डोलापुर, आजमाबाद, छचऊ, नौगवां, इस्माइलपुर, बिरामपुर, डहरपुर कलां, बिहारीपुर, घाटमपुर, अमोड़ी, बिरिया डांडा, इखलासपुर, पापड़ हमजापुर, दुधारी, प्रसिद्धपुर, परा, हासिमपुर, अंधरऊ, शाहजहांपुर, गौटिया रामनरायन, कासपुर, बख्तपुर, केशौपुर कलां, पसिया नगला, अफजपुर कलां, सिसईया किशन, दियोरई, सपरेड़ा, आजमपुर बिसौरिया, बिहारीपुर अजब, दियोहारी, भेड़ा रायपुरा, नौनी टिकन्ना पुख्ता, सुंदरपुर, घामीपट्टी, कटकोरा, दभरा, हुदयपुर, नगरिया खनू, शेखपुर, नवादा बदन, कुंदा, बरी प्रसिद्धपुर, पट्टी विजा पुख्ता और पट्टी विजा खाम से गंगा एक्सप्रेस- वे गुजरेगा।

बिसौली तहसील क्षेत्र में बिसौली, चंदपुर, ब्यौर कासिमाबाद, सिकंदरपुर, सिठौली, चंदोई, चमरपुरा, अब्दुल वाहिदपुर, लभारी, कंधरपुर, भवानीपुर नगला, मुनब्बर नगर, जरैंडा, बालपुर, रफतपुर, हमैपुर, मियांपुर दियौरा, इस्लामनगर, मुहब्बे अलीपुर चिचैटा, गनेशपुर, भुसाया, पिवारी, नसरौल, एत्मादपुर, वहीपुर, भगतपुर, बेहटा पाठक, करनपुर, रायपुर, गोविंदपुर, शिव नगर, गदगांव, निभैरा, रायपुर, चनी, खुदागंज, ऐपुरा, कल्यानपुर, पुसगवांन, गोठा, भतरी गोर्वधनपुर, फकीराबाद, ओया, धौरेरा, जखौली, करगांव, कादरनगर, निमठौली, टिकुरी, बरौर अमानुल्लापुर, रोटा, गरूइया, वनकोटा, कल्लिया काजमपुर, अलीनगर, सोई, हरनाथपुर मुस्तखुर्जा, पलई, रतपुर कोट, इमासारी, जसरथपुर, कोट, सरई जसू, कटघर, भानपुर, फिरोजपुर, रानेट गोविंदपुर, मिठामई, रायपुर जगमन, सरतौला, अल्लीपुर, शेखूपुरा, नागपुर नूपुर, परौली, मुबारकपुर, चमरपुरा, मोहम्मदपुर मई, भटानी, बकारपुर, हरनाथपुर नौली, सिंगथरा, पलई, खुर्रमपुर भमोरी, कुर्वी, रहरिया, धनौली, रूदेना घनघोली, विरामपुर, कंजुआ, ब्यौली, नागर झूना, पचतौर, काटरा रसूला, बरनीघाट और  करकटपुर गाँव के रकवे से गंगा एक्सप्रेस- वे निकलेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply