बदायूं जिले के कद्दावर नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने राजनैतिक पारा चढ़ा रखा है, उनके मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान से राजनेताओं की नींद उड़ी हुई है। आबिद रजा मुसलमानों को जागरूक करने की दिशा में न सिर्फ जिले में बल्कि, प्रदेश भर में अभियान चला रहे हैं।
मिशन के अंतर्गत बनारस, अयोध्या, मेरठ और फिरोजाबाद में बैठकें हो चुकी हैं। मिशन को दस हजार से ज्यादा लोग ज्वाइन कर चुके हैं। दस हजार सदस्य बनने की खुशी में आबिद रजा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आबिद रजा ने कहा कि छः महीने में दस हजार लोगों का सदस्य बन जाना बड़ी उपलब्धि है।
आबिद रजा ने कहा कि 22% मुस्लिमों को अपने लिए वोट का हिसाब मांगना सीखना होगा, हिस्सेदारी के हिसाब से सत्ता में भागीदारी लेनी होगी। कौम का वकील मजबूत बनाना होगा, जो अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर कौम की बात को अपनी पार्टी में कहने की हिम्मत कर सके, वोट का नेताओं से हिसाब मांगना बंद कर दिया, इसलिए देश की आजादी के बाद कौम का हाल खराब हो गया।
आबिद रजा ने कहा कि मुसलमान कौम ने इस देश पर 900 साल हुकूमत की है, उस कौम के नौजवान डेंटर, पेंटर इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, खोखा और ठेला चला रहे हैं, मजदूरी कर रहे हैं, आजादी के बाद जिन कौमों में एकजुटता हुई, उन्हीं कौमों की तरक्की हुई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)