बदायूं जिले के कद्दावर नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का मिशन निरंतर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। उनके मिशन से लोग न सिर्फ खुश दिख रहे हैं बल्कि, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुड़ते भी दिख रहे हैं। सहसवान व बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के मुस्लिम वकीलों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने आगे आकर उनके मिशन को समर्थन दिया है।
सहसवान एवं बिल्सी विधानसभा के 50 मुस्लिम प्रधान, 40 पूर्व प्रधान, 10 बीडीसी, 7 पूर्व बीडीसी एवं तमाम सभासद आरफीन मैरिज हॉल में जमा हुए और मुस्लिमों के हक में एक सराहनीय कदम उठाने वाले आबिद रजा का शुक्रिया अदा किया। हॉल में उपस्थित मुसलमान प्रतिनिधियों ने एक मत से कहा कि पूरे जिले में मात्र आबिद रजा ही मुसलमानों की बात मजबूती से रखते हैं, जिसके लिए अल्लाह ने उन्हें हौसला व हिम्मत दी है, इसलिए मुसलमानों का आप से बड़ा वकील कोई नहीं हो सकता। आबिद रजा ने हमेशा मुसलमानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है और यह कभी नहीं देखा कि सामने कितना मजबूत व्यक्ति खड़ा है। हम सब सहसवान व बिल्सी के प्रधान पूर्व प्रधान एवं बीडीसी मेंबर आपके इस मिशन में आपके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, क्योंकि लोग हमारे वोट की अहमियत को न समझ कर यह कहते नजर आते हैं कि मुसलमान जाएगा कहां। उपस्थित प्रधानों एवं बीटीसी मेंबरों ने विश्वास जताया कि हम आपके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे, यह लड़ाई हमारी और हमारी कौम के लिए लड़ रहे हैं।
आबिद रजा ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज जो देश के वर्तमान हालात हैं, उनसे हर मुसलमान बखूबी वाकिफ है और उसका अहसास हर मुसलमान को है, क्योंकि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट यह कहती है कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी बदतर है। मुस्लिम आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ रहे हैं, जिन मुसलमानों को तुमने विधान सभा, लोकसभा में पहुंचाया, उन्होंने तुम्हारी बात विधान सभा एवं लोकसभा में सही ढंग से पेश नहीं की और पार्टी फोरम पर भी तुम्हारी तरक्की और बेहतरी के लिए आवाज नहीं उठाई, वे इतने कमजोर साबित हुए कि उन्हें अपने राजनैतिक भविष्य पर ही हमेशा खतरा मंडराने का डर सताता रहा।
आबिद रजा ने यह भी कहा कि आज लोकसभा में तुम्हारी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। आजादी के बाद से यह पहला मौका है कि पूरे उत्तर प्रदेश में तुम्हारी गिनती जीरो है और तुम्हारा कोई सांसद नहीं है। यह भी सच है कि आजादी के बाद केवल उन्हीं कौमों ने तरक्की की है, जिन्होंने एक होकर एक सुर में एक मजबूत वकील के हाथों में अपनी कमान सौंपी। श्री रजा ने आह्वान किया कि तुम्हें भी इकट्ठा होना होगा, क्योंकि मैं मिशन मुस्लिम: राजनैतिक जागरूकता तुम्हारे वोट की अहमियत के लिए चला रहा हूँ, जिससे अहमियत के बल पर तुम्हारी तरक्की सुनिश्चित की जा सके।
आबिद रजा ने कहा कि आजादी के बाद से मुसलमानों की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि, हमारे मुस्लिम नेता ही हैं, जो आम मुसलमानों की बात मजबूती से पार्टी के फोरम पर नहीं उठाते हैं। आबिद रजा ने यह भी कहा कि मैं यह भी खूब अच्छी तरह जानता हूँ कि मिशन चलाने की शायद हमें कीमत भी चुकानी पड़े और बड़े से बड़ा नुकसान भी उठाना पड़े, हम उसके लिए भी तैयार हैं। आबिद रजा ने न पहले कभी परवाह की, न ही आगे कभी नुकसान की परवाह करूंगा।
बैठक में मुजफ्फर सईद पूर्व वार अध्यक्ष, अब्दुल कयूम उर्फ डॉक्टर गुड्डू पूर्व चेयरमैन सहसवान, सलीम अहमद समाजसेवी, तारिक समाजसेवी, हाजी इशरत अली प्रधान, एजाज अहमद प्रधान, दलशेर प्रधान, अजमत अली प्रधान, सिराज मोहम्मद प्रधान, मुन्ने प्रधान, शकील अहमद प्रधान, दूल्हे प्रधान, वाजिद प्रधान, प्रधान पुत्र इकबाल, पूर्व प्रधान मुस्तफा अहमद, पूर्व प्रधान हामिद, पूर्व प्रधान नजाकत, पूर्व प्रधान अशरफ, पूर्व प्रधान बुद्धू खां, पूर्व प्रधान अब्दुल वाहिद, पूर्व प्रधान इंतजार, बीडीसी मेंबर अफजाल, बीडीसी मेंबर सलीम, बीडीसी मेंबर मोहम्मद रजा खान, बीडीसी मेंबर फखरे आलम, बीडीसी मेंबर जावेद, जुगनू प्रधान, मजाहिर प्रधान, असलम प्रधान, किश्वर प्रधान, नईम खां पूर्व प्रधान, असलम बीडीसी मेंबर, इशरत बीडीसी मेंबर, मकसूद बीडीसी मेंबर, इंतजार बीडीसी मेंबर, कल्लन बीडीसी मेंबर, मुनाजिर बीडीसी मेंबर ,हनीफ पूर्व बीडीसी मेंबर, मुनव्वर बीडीसी मेंबर, सईद अहमद पूर्व सभासद, सभासद मुन्ने, सभासद वकील अहमद, सभासद अनस, रईस अहमद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)