बदायूं जिले के कद्दावर नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा राजनैतिक रूप से मुस्लिम समाज को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। आबिद रजा जिले भर में बैठकें आयोजित कर मुस्लिम समाज को वोट की अहमियत के बारे में समझा रहे हैं, वे बता रहे हैं कि जो कौम वोट की ताकत समझती है और अपने जनप्रतिनिधि से हिसाब मांगती है, वही कौम तरक्की करती है, इसी क्रम में उन्होंने आज एक पोस्टर और बिंदुवार बयान जारी किया है।
आबिद रजा का कहना है कि वे किसी धर्म-जाति का विरोध किये बिना मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं, इसके अंतर्गत वे बता रहे हैं कि मुस्लिम वोट की अहमित कैसे समझें?
1- चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ायें।
3- मुस्लिम नौजवान अपने व अपने परिवार के वोट अवश्य बनवायें।
4- चुनाव में दिया वोट 5 साल का सियासी मुस्तकबिल तय करता है।
5- लोकसभा ,विधानसभा के चुनाव में गंभीरता से फैसला लें, क्योंकि आपके वोट से केंद्र व राज्य सरकारें बनती हैं।
6- आप किसी भी चुनाव में अपने दिए गए वोट का हिसाब मांगना सीखें।
7- चुनाव में वोट की हिस्सेदारी के हिसाब से अपनी भागीदारी भी तय करें।
8- चुनाव में एकजुटता बनाए रखें।
9- देश में 22 प्रतिशत मुस्लिम हैं। आजादी के बाद उन्हीं लोगों की तरक्की हुई है, जिन्होंने चुनाव में एकजुटता दिखाई।
10- वोट की अहमियत कम होने का जिम्मेदार आप का स्थानीय कमजोर मुस्लिम नेतृत्व है।
11- आम मुसलमान किसी भी चुनाव में वोट देते वक्त मजबूत मुस्लिम नेता को अपना वकील जरूर बनाएं, जो आपके हक के लिए अपने सीनियर नेताओं के सामने आपकी बात बेबाकी से रख सके।
12- मुस्लिम नौजवान घर-घर जाकर राजनैतिक जागरूकता लायें तथा प्रचार के समय यह जरूर ध्यान रखें कि किसी भी जाति, धर्म का विरोध न करें, न किसी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करें।
मिशन की कामयाबी के लिए उन्होंने आम, खास व बुद्धिजीवी मुसलमानों से सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने मिशन आम मुस्लिमों के हक के लिए चला रहे हैं, इस मिशन के सफल होने के बाद मुसलमानों में बड़े स्तर पर राजनैतिक जागरूकता आयेगी, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)