बदायूं जिले के कद्दावर नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के आवास पर शनिवार को जिले भर के प्रमुख क्षेत्रीय मुस्लिम नेता जुटे। बेहद अहम बैठक में मुस्लिमों के राजनैतिक हक को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में मुस्लिमों के वोट की गिरती साख को बचाने का आह्वान भी लिया गया।
मुस्लिम समाज की दृष्टि से आयोजित की गई बेहद अहम व अराजनैतिक बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा, बिसौली के पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद, वजीरगंज के चेयरमैन पति व पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, सहसवान के कद्दावर नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन, फैजगंज बेहटा के पूर्व चेयरमैन मेहरबान खान, सैदपुर में प्रत्याशी रहे अनवर अली खान, पूर्व वाइस-चेयरमैन राशिद मियां, बिसौली के समाजसेवी वसीम खान और सहसवान से सलीम अहमद मौजूद रहे। मुस्लिम समाज के उपस्थित कद्दावर क्षेत्रीय नेताओं के समक्ष आबिद रजा ने बेहद गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुस्लिमों के वोट की साख निरंतर गिर रही है, जो चिंता का विषय हैं।
आबिद रजा ने कहा कि हर कौम की आर्थिक और शैक्षिक के साथ चहुंमुखी तरक्की वोट की भागीदारी के अनुसार हुई है, वे वोट की संख्या के अनुसार भागीदारी मांगते हैं, वोट देने के बाद अपने लिए किये गये कार्यों का लेखा-जोखा मांगते हैं, साथ ही कहा कि एकजुटता से वोट डालने वाली कौमों की ही आजादी के बाद तरक्की हुई है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में राजनैतिक जागरूकता की कमी आ रही है, इसके लिए हम सब मुस्लिम नेता ही जिम्मेदार हैं, शिक्षा की कमी के कारण मुस्लिम वोट का महत्व नहीं समझते, नौजवान चुनाव को खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि किसी जाति/धर्म की चर्चा और विरोध किये बिना मुस्लिमों को राजनैतिक दिशा में जागरूक करने की पहल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम मुस्लिम राजनैतिक रूप से जागृत नहीं हुए तो, गरीब और बेरोजगार तबके की तरक्की नामुमकिन हो जायेगी।
आबिद रजा ने कहा कि प्रधान, चेयरमैन, विधायक और सांसद सहित जिसे भी वोट दो, उससे अपनी कौम की तरक्की के लिए पांच वर्ष में किये गये कार्यों का हिसाब लो। आम मुस्लिमों के हित में क्या किया, यह सवाल पूछा जाने लगेगा तो, कोई भी नेता सिर्फ एक बार ही बेवकूफ बना पायेगा। मुसलमानों का वोट लेकर मुसलमानों को हिसाब नहीं देना पड़ता, इसीलिए मुसलमानों के वोट की अहमियत घट रही है। अराजनैतिक बैठक में आबिद रजा ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि मुसलमानों के वोट की अहमियत बढ़ाने का कार्य करें, आम मुसलमान हमारे कहने से वोट देते हैं, इसलिए हमें उनके हित में किये गये कार्यों की जानकारी मांगना चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)