बदायूं जिले में भाजपा को मात देने देने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री आबिद रजा धर्मनिरपेक्ष स्वभाव के लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। सहसवान विधान सभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित प्रधान, बीडीसी को सम्मानित करने के लिए सहसवान में स्थित एक निजी मैरिज लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री आबिद रजा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आबिद रजा ने नव-निर्वाचित प्रधान व बीडीसी को सम्मानित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में विधान सभा का चुनाव नजदीक है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सेकुलर ताकतों को मजबूत कर के 2022 में सेकुलर पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि मौजूदा सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान परेशान है। महंगाई के कारण गरीब मजदूर का जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है। वर्तमान सरकार अहंकार में डूबी हुई है, उसे गरीब, मजदूर, किसान और छात्रों की कोई परवाह नहीं है, इसलिए ऐसी घमंडी सरकार को हर हाल में बदलना है।
आबिद रजा ने खास तौर से यह भी कहा कि आप अपने-अपने गांव में ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जिनका वोट नहीं बना है, उनके प्राथमिकता के आधार पर वोट बनवायें तथा चुनाव में यह कोशिश करें कि आपके इलाके में वोटिंग वाले दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, आप लोग यह सुनिश्चित करें कि आपके गांव में 80-90% मतदान से कम न हो।
आखिर ने अंत में कहा कि आप लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक जुटता से वर्तमान सरकार को हटाने की पूरी कोशिश करें। सांप्रदायिक ताकतों को हर हाल में हटाना होगा और सेकुलर ताकतों को मजबूत करना होगा, चाहे इसके लिए हमें कितना ही कड़वा घूंट क्यों ना पीना पड़े। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रधान, बीडीसी व पूर्व प्रधानों ने आबिद रजा का शुक्रिया अदा करते हुए यह वादा किया हम सहसवान में हर हाल में सेकुलर ताकतों को मजबूत कर के सेकुलर पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम में अहम भूमिका सलीम अहमद ने निभाई तथा उनका सहयोग में जावेद अली, मोहम्मद मियां, वसीम, मोहम्मद तारिक, वसीम अहमद, इकबाल फारूकी, रईस अहमद अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में नदायल के प्रधान मुजाहिद अली, भवानीपुर खेरू के प्रधान यूनिस, चमनपुर के प्रधान असद चौधरी, अमरपुर के प्रधान मोहम्मद नाजिम खान, टोटपुर करसर के प्रधान मोमिन, जोनेरा के प्रधान जैनुल आबदीन, लहरा असदुल्लापुर के प्रधान अजीम बख्श, घूरनपुर के प्रधान बब्बन, छगनपुर के प्रधान असलम, कोल्हापुर के प्रधान रहीस अहमद, सुजातगंज बेला के प्रधान खालिद, लहरा असदउल्लाहपुर के बीडीसी अब्दुल सलाम, घूरनपुर के बीडीसी नफीस अहमद, नसीरपुर गोसू के बीडीसी डॉ. फरमान रजा, सिमरा बनबीरपुर के बीडीसी सरदार खान, नदायल के बीडीसी बाकर खान, नदायल के बीडीसी डॉ. रिफाकत, हिडोर के बीडीसी वाजिद, हिडोर के बीडीसी सफदर, भवानी पुरखली के बीडीसी मोहम्मद अली, भवानी पुरखली के बीडीसी भूरे, अमरपुर केे बीडीसी सरताज, चमनपुरा के बीडीसी इकरार, अच्छन खान पूर्व प्रधान, सरफराज पूर्व प्रधान, जुगनू पूर्व प्रधान, किश्वर पूर्व प्रधान, अकील पूर्व प्रधान, मजााहीर पूर्व प्रधान, रमेश पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान बृजलाल, पूर्व प्रधान रामेश्वर, पूर्व प्रधान नरेश राठौर, पूर्व प्रधान राजू भैया, पूर्व प्रधान हरीश शर्मा, पूर्व प्रधान हीरालाल, पूर्व प्रधान अशोक, पूर्व प्रधान वीरपाल ठाकुर, मुन्ने पूर्व प्रधान, सिराज अली पूर्व प्रधान, इशरत मुखिया पूर्व प्रधान, चाहत हुसैन पूर्व प्रधान और हामिद मुखिया पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)