बदायूं शहर में आम जनमानस में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम व सर्विलांस सम्बन्धी कार्रवाई की गयी। अभियान के दौरान मिर्च फाउडर के तीन नमूने फेल हुए। मोबाइल खाद्य लैब में जनता रेस्टोरेन्ट व कचहरी के पवन स्वीट्स के एक-एक दही के नमूने अधोमानक पाये गये।
खाद्य विभाग की टीम एलए होटल, ईजी-डे, एवं सुगन्धा स्वीट्स पर पहुंची, जहां धनिया पाउडर का एक नमूना, टोन्डमिल्क के तीन नमूने, राजधानी बेसनका एक नमूना, घी का एक नमूना, काजू बर्फी का एक नमूना संग्रह कर जांच कराये गये, जो विशुद्ध पाये गये, इसके बाद मोबाइल लैब हिना रेस्टोरेंट पहुंची, जहां मिर्च पाउडर में रंग की मिलावट पायी गयी, हल्दी पाउडर विशुद्ध पाया गया, तत्पश्चात मोबाइल लैब राधिका स्वीट्स पर पहुंची, यहाँ काजू बर्फी व खोया की जांच की, जो विशुद्ध पायी गयी। मोबाइल लैब पिज्जाकिंग पर पहुचीं, जहां ऑरगेनो चिल्ली व्लेन्ड, पनीर, सोया चिल्ली व्लेन्ड विशुद्ध पाये गये।
मोबाइल लैब बरेली रोड स्थित जय हिन्द ढावा, हिन्दुस्तान ढावा, इण्डिन ढावा पहुंची, जहां चिल्ली मिर्च पाउडर के दो नमूनों में रंग की उपस्थिति पायी गयी, हल्दी पाउडर के तीन नमूने विशुद्ध पाये गये तथा धनिया पाउडर का एक, चिल्ली पाउडर का एक नमूना विशुद्ध पाया गया। एफएसडब्लू के सचल दल में अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र, खाद्य विश्लेषक, जितेन्द्र कुमार यादव व जनपद के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सामिल रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)