शहर में खुले थे मौत के कारखाने, सील किये गये तीन गोदाम

शहर में खुले थे मौत के कारखाने, सील किये गये तीन गोदाम

बदायूं जिले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँव रसूलपुर बिलहरी में शुक्रवार को पटाखों के धमाके में आठ लोगों के मरने के बाद शासन ने प्रदेश भर में निरीक्षण व छापामार अभियान चलाने का निर्देश दिया था, इसी क्रम में जिले का पुलिस-प्रशासन भी जाग गया। नियम विरुद्ध पाये गये तीन गोदामों को सील कर दिया गया है।

जिले भर में पटाखों व आतिशबाजी के कारखानों के विरुद्ध निरीक्षण व छापामार अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्र अधिकारी (नगर) के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 3 लाइसेंसी पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया गया। गोदामों पर लाइसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे पाए जाने एवं सुरक्षा संबंधी उपकरणों में कमी पाए जाने के कारण नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिलशाद पुत्र फितरत उल्लाह खां निवासी कबूलपुरा के गोदाम को एवं अत्यधिक मात्रा में पटाखे पाए जाने पर लाइसेंसी अकरम एवं असलम पुत्रगण दूल्हे निवासीगण हकीमबाड़ा के गोदामों को सील कर दिया गया, इनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।

बता दें कि दीपावली के अवसर पर माफिया लाखों रूपये के पटाखे महीनों पहले से ही जमा कर लेते थे, साथ ही बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में ब्रांडेड पटाखे लाकर जमा किये जाते थे। फुटकर व थोक का बड़ा बाजार रामलीला ग्राउंड में ही लगाया जाता रहा है, इस बार माफियाओं पर पुलिस-प्रशासन नकेल कसेगा या, नहीं, यह देखने वाली बात रहेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply