हिंदुओं से माफी मांगें जिला गोरखपुर फिल्म का निर्माता: कुलदीप

हिंदुओं से माफी मांगें जिला गोरखपुर फिल्म का निर्माता: कुलदीप

बदायूं जिले में भी फिल्म जिला गोरखपुर के पोस्टर का विवाद पहुंच गया है। पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। तमाम जिलों में हिंदूवादी कार्यकर्ता फिल्म निर्माता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे रहे हैं, वहीं हिंदूवादी नेता ने निर्माता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रचारक कुलदीप वार्ष्णेय का कहना है कि फिल्म जिला गोरखपुर के नाम से पोस्टर जारी करने वाले निर्माता विनोद तिवारी ने फिल्म न बनाने का निर्णय ले लिया है, जो स्वागत योग्य निर्णय है लेकिन, उन्होंने सनातनियों और संतों का जो अपमान किया है, वह फिल्म न बनाने से कम नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि निर्माता को सनातनियों और संतों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।

बता दें कि फिल्म जिला गोरखपुर का पोस्टर जारी होते ही विवादों में आ गया था। पोस्टर को देखने से लग रहा है कि दर्शाई गई छवि आदित्यनाथ योगी की है। विवाद का कारण तस्वीर में जो संत हैं, उनके हाथ में रिवाल्वर दिख रहा है, जिसको लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और जगह-जगह निर्माता के विरुद्ध थानों में तहरीर दे रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply