मेला ककोड़ा से लौटते समय जाम से बचने वालों को बदमाशों ने लूटा

मेला ककोड़ा से लौटते समय जाम से बचने वालों को बदमाशों ने लूटा

बदायूं के मेला ककोड़ा में अव्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं की जान पर ही बन आई। जाम से बच कर निकल रहे श्रद्धालुओं को बदमाशों ने पकड़ लिया और मारपीट के बाद लूट कर छोड़ दिया। मेले में आये अधिकांश लोगों को किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ा, जिससे इस बार श्रद्धालु बुरी यादों के साथ लौटेंगे।

बताते हैं कि मेला स्थल पर शराब का बोल-बोला रहा। भाजपा सरकार में गंगा तट पर जमकर शराब बेची गई। गोपनीय तरीके से अंडे खूब बेचे गये, साथ ही पुलिस जुआ पर भी रोक नहीं लगा पाई। सूत्रों का कहना है कि मेले में बड़ी रकम जुआ में इधर से उधर हो गई, इसके अलावा लोगों को सबसे बड़ी समस्या जाम से हुई है। बदायूं-दिल्ली हाईवे से उतरते ही लोगों को मेला तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। रात में भी लोग जाम से जूझ रहे हैं।

जाम से त्रस्त होकर कुछेक श्रद्धालु कच्चे रास्ते पर उतर गये, तो उन्हें बदमाशों ने पकड़ लिया। लूट के शिकार गाँव नगला शर्की निवासी संतोष ने बताया कि कई बदमाश थे, जिनके पास डंडे, छुरे, तमंचे और बंदूकें थीं। बदमाशों ने कई टैंपो चालकों को बंधक बना रखा था और सभी से नकदी, गहने उतरवा लिए। संतोष ने बताया कि कच्चे रास्ते से जो भी गुजरा, उसे बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। बदमाशों ने दर्जनों लोगों को लूटा है, जिससे श्रद्धालुओं को मेला ककोड़ा जीवन भर याद रहेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply