बदायूं की कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वहीं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने स्मार्ट मीटरिंग के कार्याें में तेजी लाने के लिये कहा।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटरिंग के लिये एक नोडल अधिकारी नामित कराने हेतु उनके स्तर से पत्र निर्गत करवायें, जिसमें नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर और कार्यालय की ई-मेल आईडी भी देना होगा।
विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि जनपद में आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के अंतर्गत यह कार्य 13 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 12 जनवरी 2025 तक किया जाना था। 240 पोषक का कार्य किया जाना है लेकिन, अभी तक 153 पर कार्य ही पूर्ण हो पाया है, 68 प्रगति पर तथा 19 अनारंभ हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटरिंग का कार्य 19 नवम्बर 2023 से 19 फरवरी 2026 तक किये जाने के निर्देश थे। जनपद में चार लाख 78 हजार 378 विद्युत उपभोक्ता हैं लेकिन, अभी तक मात्र 6332 स्थानों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य हो पाया है। स्मार्ट मीटरिंग की व्यवस्था सभी सरकारी कार्यालयों ,वाणिज्यिक संस्थानों व प्राइवेट घरों आदि में कराई जानी है।
उन्होंने बताया कि आर्मर्ड केबिल का कार्य 59 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। जनपद में 288 पोषक, 68508 ट्रांसफार्मर हैं। जनपद के चारों विद्युत वितरण खंडों में लगभग 20 प्रतिशत की ऊर्जा वृद्धि हुई है। 1912 टोल फ्री नंबर पर अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक 31360 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक 30885 शिकायतें प्राप्त हुईं, सभी का निस्तारण करा दिया गया है। उन्होंने विभागीय कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 10 संविदा कर्मियों को हटाया गया है तथा 10 अवर अभियंताओं पर चार्जसीट दाखिल की गई है, इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार, विधायक प्रतिनिधि एवं डीसीबी के संचालक विश्वजीत गुप्ता के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं