बदायूं में शिक्षित युवा वर्ग के द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण के महा-अभियान “एक इंसान, एक वृक्ष” के अंतर्गत स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला चिकित्सालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। परिसर में 50 पौधे लगा कर लोगों से पौधारोपण करने का आह्वान भी किया गया।
चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ. अम्बिका श्रीवास्तव, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदयवीर सिंह, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मधु शर्मा व अध्यापिका अमिता आलोक के सहयोग से शिक्षित युवा वर्ग की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नाजली खान व संगठन के सदस्य अम्बर शब्बीर के नेतृत्व में 50 पौधे लगाए गए, इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने कहा कि संगठन ने पौधारोपण कर स्वतंत्र दिवस के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया है, उन्होंने कहा कि पौधे हमारे लिये बहुत उपयोगी है, पौधे अवश्य लगाने चाहिये, जिससे हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें और अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकें।
संगठन के महासचिव शिराज अल्वी ने कहा कि धरती पर इंसान सबसे बुद्धिमान प्राणी के रुप में जाना जाता है, इसलिये हमें प्रकृति की ओर अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिये और पेड़, धरती के हरे सोने को बचाने की शुरुआत करनी चाहिये, उन्होंने कहा कि वह लोग जो पेड़ों के पास रहते हैं, वो आम तौर पर स्वस्थ और खुश रहते हैं, पूरे जीवन भर अपनी असीमित सेवा के द्वारा पेड़ हमारी बहुत मदद करते हैं।
महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नाजली खान ने कहा कि धरती पर जीवन जल, ऑक्सीजन और पेड़ों की वजह से मुमकिन है और हम ये दरकिनार नहीं कर सकते हैं कि धरती पर ऑक्सीजन और पानी के लिये पेड़ मुख्य साधन के रुप में है। अगर, हम पेड़ और जंगल को खत्म करेंगे तो, हम पृथ्वी को ही खत्म कर रहे हैं, इसके बाद अम्बर शब्बीर ने कहा की पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा, हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये। जिला सचिव वीरेन्द्र जाटव ने कहा कि हम अपने जीवन में पूरी तरह से पेड़ों के मूल्यों को समझें, हमें पेड़ों और जंगलों को नहीं काटना चाहिये। हमें मानव भीड़-भाड़ वाले इलाकों में और पेड़ लगाने को लोगों को प्रेरित करना चाहिये, आम लोगों को पेड़ बचाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।
अंत में शिक्षित युवा वर्ग संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने समर्थन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर शहवाज हुसैन, गुड्डू अली ,सोहिल सैफी, शमशाद सिद्दीकी, मोहम्मद सलमान, जुबैर आरिफ, साजिद मिर्जा, समीर खान, दानिश रिजवी, जोहिब असलम, अनस खालिद, फैजान असलम, जुनैद, राकेश मौर्य, राजेश शाक्य, सचिन साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)