डॉ. उर्मिलेश स्मृति दिवस के समारोह में आयेंगे साहित्य जगत के धुरंधर

डॉ. उर्मिलेश स्मृति दिवस के समारोह में आयेंगे साहित्य जगत के धुरंधर

बदायूं में “डॉ. उर्मिलेश स्मृति दिवस- 2019” किया जायेगा, जिसमें डॉ. उर्मिलेश की भावनाओं के अनुरूप जनपद की साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतिभाओं को एक समृद्ध मंच प्रदान किया जायेगा। 15 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्मृति दिवस समारोह में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मलेन एवं मुशायरा, सांस्कृतिक संगीत संध्या, वॉलीबुड म्यूजिकल नाइट जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष कवियों, शायरों, संगीतज्ञों और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

संयोजक अक्षत अशेष ने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में प्रख्यात हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, ओज कवि विनीत चौहान, हास्य और व्यंग्य के कवि सर्वेश अस्थाना, ओज कवियत्री कविता तिवारी, हास्य कवि सुदीप भोला, शायर नदीम शाद, श्रृंगार की कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, स्थानीय गौरव कुंवर जावेद और गीतकार पंकज शर्मा आमंत्रित किये गये हैं।

16 फरवरी को अखिल भारतीय सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग के विविध लोक कलाकारों का संगम होगा एवं रात्रि में सुप्रसिद्ध कव्वाल सरफराज कादरी एवं सुप्रसिद्ध गजल गायक सनावर अली की प्रस्तुति से खुशबू महकेगी। अंतिम दिन 17 फरवरी की शाम बदायूं वालों के लिए एक खास शाम होगी, जिसमें वॉलीवुड की नामचीन हस्तियों अभिनेत्री कायनात अरोड़ा, रॉक स्टार सिंगर अली कुली मिर्जा और कॉमेडी किंग वी. आई. पी. रहेंगे।

इसके अलावा जिले के कलाकारों के लिए “बदायूं कलाकार कुम्भ” और “बदायूँ के सितारे”, ग्रामीण अंचल और छात्र-छात्राओं के लिए गूंज संस्था के सहयोग से आयोजन होंगे। समारोह का उद्घाटन 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे होगा। आयोजन में विविध प्रतिभाओं को सम्मान एवं साहित्यिक सम्मान प्रदान किया जायेगा। समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply