बदायूं में पहली बार डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव जन-महोत्सव की तरह मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, प्रशासन और तमाम सामाजिक संस्थाओं ने जन्मोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य के नेतृत्व में मोटर साईकिल रैली निकाली गई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीएल वर्मा व जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने पार्टी की झंडी दिखाकर मोटर साईकिल रैली को इस्लामिया इंटर कॉलेज से रवाना किया, इसके बाद रैली कचहरी से लावेला चौक होते हुए गोपी चौक, नेहरु चौक, खैराती चौक, हलवाई चौक, सुभाष चौक, रजी चौक, दिनेश चौक, इंद्रा चौक होते हुए कमला पैलेस मिशन कम्पाउंड पर जाकर थमी।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए वीएल वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा बाबा साहव के जन्मदिन पर मोटर साईकिल रैली निकाली जा रही है। बाबा साहब संविधान रचयिता थे, बाबा साहव चाहते थे कि समाज में सभी का उत्थान हो, उन्होंने दलितों व अन्य सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।
जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि हमारी पार्टी बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य कर रही है, हमारी सरकार की जितनी भी योजनायें हैं, वह सबके लिये हैं और समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है।युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य ने रैली में आये सभी युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवाओं को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती, अशोक भारती, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज मसीह, सुधीर श्रीवास्तव, नेकपाल कश्यप, मनोज विट्टन, मनोज मोदी, अमित सक्सेना, तीर्थेन्द्र पटेल, आशीष शाक्य, हिमांशु कठेरिया, पिंकू सक्सेना, मनोज चन्देल, अवधेश शाक्य, विजेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष कासगंज युवा मोर्चा एवं प्रभारी बदायूं रामनिवास राजपूत, धर्म सिंह शाक्य, सोवरन सिंह राजपूत, विनीत पाण्डेय, कमलजीत भूरानी, मधुसदून गुप्ता, संजय यादव, संजीव गुप्ता, पंकज माथुर, प्रतीक मिश्रा, अजय प्रताप, शरद भारद्वाज, यश मसीह, जुगेंद्र कश्यप, अरविन्द मौर्य, सचिन मौर्य, पंकज गुप्ता, गुलशन, मनु गुप्ता, सहदेव सागर, सागर सक्सेना, सार्थक द्विवेदी, विक्की मौर्य, बाबू और राकेश मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धर्मेन्द्र यादव ने गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम केसरपुर, कस्बा बबराला, सहसवान विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उघैती, बदायूँ विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा वजीरगंज व ग्राम दुगरैय्या, कस्बा उझानी में तथा नगर बदायूँ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्याप्रण किया तथा जनसभाओं को सम्बोधित किया।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब के 127वें जन्म दिन को मनाते हुए हम सभी कार्यकर्ता बहुत गौरवान्वित कर रहे हैं। आज का दिन बहुत खुशी का दिन है, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में संघर्ष कर के तमाम परेशानियों झेलते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। विशेषकर दलित, पिछड़े तथा समाज के उपेक्षित वर्गों को समाज में सम्मान दिलाने का कार्य बाबा साहब ने किया। आज की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब का आज जन्मदिन है, जिससे हम सभी कार्यकर्ताओं की खुशी और अधिक बढ गई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकारें पिछड़े, दलित, अल्पंसख्यकों के प्रति जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गलत बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की पिछली सरकारों पर सदैव भाजपा नेताओं ने जंगलराज फैलाने का आरोप लगाया है, जबकि वर्तमान समय में केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद शासन-प्रशासन के संरक्षण में अपराधी लूट, डकैती, बलात्कार आदि जैसे जघन्य अपराधों को खुले आम अंजाम दे रहे हैं। देश व प्रदेश की जनता इन भाजपा नेताओं के कारनामो को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आबिद रजा, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ब्रजेश यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, अवनीश यादव, नईमुल हसन, उमर कुरैशी, राजेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, वीरेन्द्र जाटव, स्वाले चौधरी, मोतशाम सिद्दीकी, राजू यादव, नरोत्तम यादव, फरहत अली, कालीचरन, चरन सिंह, अवधेश यादव, विपिन यादव, प्रदीप गुप्ता, किशोरी लाल शाक्य, उदयवीर शाक्य, दीप सिंह और प्रभात अग्रवाल आदि सहित प्रमुख लोग साथ रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने जीवन पर्यन्त समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, दलित लोगों के लिए समाज में सम्मान पूर्वक जीने के लिए संघर्ष किया तथा लोकतन्त्र की नींव भारतीय संविधान की रचना की, उन्होनें आगे कहा कि बाबा साहब, डा. लोहिया, जयप्रकाश नारायण, जनेश्वर मिश्र के आदर्शो पर चलकर मुलायम सिंह यादव ने सदैव समाज में समानता व समरसता स्थापित करने के लिए संघर्ष किया, आज बाबा साहब के 127वें जन्मदिन पर हम सभी सपा कार्यकर्ता ये शपथ लेते हैं व दृढ संकल्प करते हैं कि समाज के किसी भी वर्ग के किसी भी व्यक्ति पर यदि अत्याचार किया गया तो, समाजवादी पार्टी सडकों पर उतकर संघर्ष करने को सदैव तैयार है, इस मौके पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, नईमुल हसन, सुरेश पाल सिंह चौहान, अवनीश यादव, फरहत अली, स्वाले चौधरी, इन्दू सक्सेना, मधु सक्सेना, अहम परवेज, सगीर अहमद, ओम यादव, प्रदीप यादव, कौशल कुमार, दिनेश धारा, चांद मियां, अवधेश यादव, सीमा भारती, सूरज कुमार , साजिद अली, नीरज राठौर, सतीश यादव, मुशरत चैधरी, वीरपाल सिंह, रूमी मियां, हरभान सिंह, अनीस सिद्दीकी दीप सिंह प्रधान, रनवीर सिंह, प्रभात अग्रवाल आदि सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर का सपना था कि गरीब व्यक्तियों को शिक्षा मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। लोगों को उनके जीवन काल से सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त की और देश का संविधान लिखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्तियों तक पहुंचे। सब लोग मिलकर अपने कार्यों का सही से निर्वहन कर उनकी उम्मीद पर खरा उतरें। डीएम ने कहा कि सब लोग मिलकर संविधान की नीति के अनुसार चलें तभी, देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जो भी जिस पद पर कार्यरत है, वह अपना कार्य इमानदारी एवं भली-भांति निभाए। संविधान के बताए गए नियम कानून एवं कायदों का पालन करें तभी, देश में तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सभी लोग बिना भेदभाव के एक साथ कार्य करें। बाबा साहब की तभी इच्छा पूर्ण होगी जब सब लोग देशहित के लिए कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह एवं जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा अन्य तमाम कार्यालयों में बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया गया। जिले भर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गईं। मोहल्ला शाहबाजपुर स्थित अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में जन्मोत्सव मनाने के दौरान आमिर सुल्तानी, गुड्डू अली, मेहरुन्निशा, ज्योति, सोनी, मिनातालिब, हुमा खान, सुहैल खान, शानू और रितेश मौजूद रहे। गाँव फिरोजपुर गुमराह में नीतू गौतम ने तिलक लगा कर सभी का स्वागत किया, इस दौरान कृष्णवीर सिंह, शिवकुमार, शिवम, राकेश, ज्ञान सिंह, विपिन शर्मा, इदरीश अहमद, तेजपाल मीना और विजयपाल मीना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)